दुनिया के अधिकांश देशों में जेल बने हुए हैं. किसी भी देश में जब कोई व्यक्ति कोई गुनाह करता है, तो उस देश की कोर्ट उसे सजा सुनाती है. सजा के तौर पर कई बार कोर्ट उस दोषी को लंबे जेल की सजा भी सुनाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां पर जेल से भागना गुनाह नहीं माना जाता है. आज हम आपको उस देश के बारे में बताने वाले हैं.


किस देश में जेल से भागना गुनाह नहीं


जर्मनी की जेलों में भी हजारों अपराधी बंद हैं. वहां पर जेल से भागने को अपराध नहीं माना जाता है. क्योंकि जर्मनी के लोगों और सरकार का मानना है कि आजाद होना मनुष्य की मूल प्रवृत्ति है. यही कारण है कि वहां पर जब कोई अपराधी भागता है या भागने की कोशिश करता है, तो उसे माफ कर दिया जाता है. उस अपराधी को उसकी इस गलती के लिए जेल प्रशासन कुछ नहीं कहता है, बल्कि उसे मानवीय प्रवृत्ति माना जाता है.  


किसी को नुकसान पहुंचाना अपराध


हालांकि अगर किसी कैदी ने भागने के लिए राजस्व का नुकसान किया है, तो उसे अपराधी माना जाएगा. इसके अलावा अगर किसी कैदी जेल से भागने के दौरान किसी की हत्या या कोई अन्य अपराध किया है, तो उसे दोषी मानकर उसे फिर से सजा सुनाई जाती है.


भागने के दौरान पकड़े जाने पर क्या होगा


जानकारी के मुताबिक जर्मनी की जेलों में अगर कोई व्यक्ति भागने की कोशिश करता है, तो उसे पकड़ा जाता है. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति जेल से भाग जाता है और वो दोबारा मिलता है, तो उसे जेल के अंदर दोबारा बंद कर दिया जाता है. क्योंकि उसकी सजा बाकी होती है. हालांकि जेल से भागने के अपराध में उसकी कोई भी सजा बढ़ती नहीं है. जबकी उस अपराधी की गलती को माफ कर दिया जाता है.


 


ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की पांच सबसे महंगी चीजें, भारत से निकले कोहिनूर की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश