क्या आपने कभी सुना है कि गर्भ में पल रहे बच्चे को भी जेल की सजा हो सकती है? जी हां, एक देश ऐसा भी है जहां गर्भ में पल रहा बच्चे को भी जेल की सजा हो जाती है, यदि उस बच्चे का जन्म भी होता है तब भी वो जेल में ही अपनी जिंदगी काटता है. यहां गर्भवती महिला के गुनाह की सजा उसके बच्चे को भी दी जाती है और उसे भी कठोर सजा का सामना करना पड़ता है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये कौन सा देश है और यहां का कानून क्या कहता है.
यह भी पढ़े: Hydrogen Train: हाइड्रोजन से कैसे चलेगी ट्रेन, जानें बाकी ट्रेनों के मुकाबले क्या-क्या होगा अलग
यहां गर्भवती महिलाओं के साथ उसके बच्चे को भी हो जाती है जेल
दरअसल हम मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर की बात कर रहे हैं. यहां एक कड़ा कानून है जो गर्भवती महिलाओं के साथ जघन्य व्यवहार करता है. इस देश में गर्भपात नहीं कराया जा सकता, साथ ही यदि कोई महिला किसी अपराध में दोषी पाई जाती है और उस समय वो गर्भवती है तब भी उसे सख्त सजा दी जाती है. यहां तक कि यदि एक महिला गर्भावस्था के दौरान किसी कारणवश असमय प्रसव करती है, तो उसे और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी कानून के तहत सजा भुगतनी पड़ती है. इस देश में, कई महिलाएं बिना किसी गंभीर अपराध के जेल में बंद हैं, क्योंकि उन्हें गर्भपात या असामान्य प्रसव के कारण 'हत्या' का दोषी ठहराया जाता है.
यह भी पढ़े: कितनी जल्दी जमीन से आसमान में पहुंच जाता है फाइटर प्लेन? जान लीजिए जवाब
जेल में जन्म लेने वाले बच्चे भी कैद में काटते हैं जिंदगी
अल सल्वाडोर में यदि किसी बच्चे का जन्म जेल में हुआ है तो वो भी कड़ी सजा में अपनी जिंदगी गुजारते हैं. वहां जेल में न तो कोई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं और न ही बच्चों को शिक्षा दी जाती है. जेल में पल रहे बच्चे एक कैदी की तरह जिंदगी काटते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अल सल्वाडोर में गर्भपात पर पाबंदी महिलाओं के लिए बड़ी परेशानी है। जब महिलाएं किसी कारणवश गर्भवती होती हैं और प्रसव के दौरान कोई समस्या होती है, तो उन्हें अपराधी बना दिया जाता है। उन्हें सजा दी जाती है, और कई बार तो उन पर हत्या का आरोप भी लगाया जाता है। इस वजह से महिलाओं का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित होता है।
यह भी पढ़े: सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी को कितने दिन में मिलेगा सरकारी बंगला? जानें क्या हैं नियम