सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही में भारत सरकार ने इस कैंसर के लिए फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की है. इस कैंसर के हाल ही में कई कैस सामने आए हैं. जिसके चलते दुनियाभर में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं. इस कैंसर से अपनी मरने वाली महिलाओं में सबसे ज्यादा एक छोटे से अफ्रीकी देश इस्वातिनी से हैं.


इस्वातिनी में सर्वाइकल कैंसर से सबसे ज्यादा मौत


वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड के मुताबिक साल 2020 में सर्वाइकल कैंसर से सबसे ज्यादा मौत अफ्रीका के एक छोटे से देश इस्वातिनी में हुई है. राजशाही वाला इस्वातिनी एक विकासशील देश है. जिसे निम्न मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर देखा जाता है. पिछले साल यानी 2023 में इस देश की आबादी 12 लाख थी. जिसमें से ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेेत्रों में रहते हैं. इस देश में महज एक चौथाई लोग ही शहरी क्षेत्रों में रहते हैं.


मृत्युदर सबसे ज्यादा


आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में सर्वाइकल कैंसर से इस देश में 341 महिलाओं ने अपनी जान गवा दी थी. ज्यादातर मामलो में देखा गया है कि यौन संबंध बनाते समय सफाई के अभाव में ये कैंसर जन्म लेता है.


भारत में महिलाओं को होने वाला दूसरा आम कैंसर


बता दें अमेरिकन सोसायटी के मुताबिक 2024 में अमेरिका में सर्वाइकल कैंसर के लगभग 13,820 नए मामले आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं अनुमान है कि इससे 4,360 महिलाओं की मौत हो सकती है. ऐसे में सर्वाइकल कैंसर दुनियाभर में होने वाला चौथा आम कैंसर बन गया है. वहीं भारत की बात करें तो हमारे देश में ये महिलाओं को होने वाला दूसरा आम कैंसर बन गया है. हालांकि इसका सबसे ज्यादा शिकार ज्यादातर अफ्रीकी देश हो रहे हैं.


ये देश हो रहे सबसे ज्यादा शिकार


सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा शिकार निम्न और मध्यम आय वाले देश हो रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाइकल कैंसर से होने वाली 3,42,000 मौतों में 90 प्रतिशत महिलाएं निम्न और मध्यम आय वाले देशों से थीं. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के मुताबिक इस कैंसर से मरने वाली महिलाओं में श्वेत महिलाओं की तुलना में अश्वेत महिलाओं की संख्या लगभग 65 प्रतिशत ज्यादा है. 


यह भी पढ़ें: जानिए भारत में सर्वाइकल कैंसर के कितने मरीज, महिलाओं के लिए खतरनाक बीमारी