Tasting Animals Food: इस नौकरी में जानवरों का खाना चखने के मिलते हैं पैसे! लाखों की है सैलरी
हर इंसान में अपने जीवन में एक अच्छी नौकरी की तलाश करता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अजीबोगरीब नौकरी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें जानवर को खाना टेस्ट करने के लिए लाखों रुपये की सैलरी मिलेगी.
हर इंसान अपने जीवन में नौकरी की तलाश में अच्छी-अच्छी जगह जाने का प्रयास करता है. लेकिन कई बार कुछ नौकरियां ऐसी भी होती हैं, जो इंसान तो चौंका देती हैं. आज हम भी आपको एक ऐसी ही नौकरी के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें कुत्तों का खाना चखने का अच्छा पैसा मिल रहा है. जानिए दुनिया में ये अजीबोगरीब नौकरी कहां पर मिल रही हैं.
जानवर का खाना चखने की नौकरी
हाउ स्टफ वर्क और ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में एक ऐसी भी नौकरी है, जिसमें पालतू जानवरों के लिए बने खाने को चखना पड़ता है. ये खाना खाने पर आपको अच्छी सैलरी भी मिल रही है. बता दें कि इस नौकरी के लिए भी परास्नातक की डिग्री चाहिए होती है. इसमें खाने को सिर्फ चखना ही नहीं, बल्कि जांचना भी होता है. इसके लिए पालतू जानवरों के खानों की न्यूट्रिशन वैल्यू का आंकलन करना, उसके अलावा उसकी रिपोर्ट बनाना है.
क्या होता है काम?
सवाल ये है कि जानवर खाना चखने का काम कैसे करते हैं? जानकारी के मुताबिक सबसे पहले उन्हें उस खाने को सूंघना पड़ता है. जैसे कई ऐसे जीव होते हैं जो खाना खाने से पहले उसे सूंघते हैं. इसके अलावा इन जानवरों के मालिक अपने घरों में ऐसी चीजें नहीं लाना चाहते, जिसकी महक इतनी बुरी हो कि पूरा घर बदबू करने लगे. इसलिए सूंघकर खाने का आंकलन करने के बाद उसे खाना पड़ता है.
कितनी होती है सैलरी?
जानकारी के मुताबिक इस नौकरी में वो एक कौर खाते हैं, उसके स्वाद भोजन के आकार और स्मूथनेस की जांच करते हैं. जिसके बाद इस खाने को थूक देते हैं. नौकरी करने वाले टेस्टर्स को सिखाया जाता है कि जानवरों को कौन सा स्वाद और महक पसंद होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस तरह इंसान खाने को लेकर आना-कानी करते हैं, वैसे ही जानवर भी कर सकते हैं. हालांकि अब जब काम मुश्किल और जानवरों से जुड़ा है, तो जाहिर है कि उसके लिए पैसे भी अच्छे खासे मिलेंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि फूड टेस्टर को 20 लाख से 60 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कस्बा, तहसील और शहर में क्या होता है फर्क, जानें इनके बीच का अंतर