वेश्यावृत्ति का काम आदिकाल से चला आ रहा पेशा है. बाकी कामों की तरह इसका भी इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए किया जाता है. कहीं खुलकर तो कहीं छिपकर. ऐसा नहीं है कि भारत में वेश्यावृत्ति नहीं होती. भारत में भी खूब वेश्यावृति होती है. लेकिन भारत में अब तक इसे कानूनी दर्जा नहीं मिला है. दुनिया के कई ऐसे देश हैं जिन्होंने वेश्यावृत्ति को कानूनी दर्जा दे रखा है. तो कई देशों में ये गैरकानूनी है. मुस्लिम देश जहां के कानून काफी कड़े होते हैं. उन देशों में भी यह पेशा खूब चलता है. दुनिया में एक मुस्लिम देश ऐसा भी है जहां वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता मिली हुई है.


बांग्लादेश में वेश्यावृत्ति जुर्म नहीं


दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां वेश्यावृत्ति एक गैरकानूनी अपराध है. तो वहीं कई ऐसे देश भी हैं जहां पर वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता मिली हुई है. मुस्लिम देशों में वेश्यावृत्ति को लेकर कड़े सख्त कानून होते हैं. लेकिन एक मुस्लिम देश ऐसा भी है जहां वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता मिली हुई है. भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश वह मुस्लिम देश है जहां वेश्यावृत्ति वैध है. हालांकि इसके लिए बांगलादेशी सरकार ने कुछ नियम कानून बनाए हैं. 


लाइसेंस लेना है जरूरी


बांग्लादेश में वेश्यावृत्ति कानून अपराध नहीं है. लेकिन इसे कोई भी सामान्य तौर पर शुरू नहीं कर सकता. इसके लिए बांग्लादेशी सरकार ने कानून बनाए हैं. सबसे पहले जो यह कार्य कर रहा है उसे अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके साथ ही एक एफिडेविट देना होगा जिसमें लिखा हो कि वह अपनी मर्जी से यह कार्य कर रही हैं क्योंकि उन्हें और कोई कार्य नहीं मिल रहा. बांग्लादेश में वेश्यावृत्ति का काम सरकारी नियंत्रण में होता है. 2016 में छपी UNAIDS की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में वेश्यावृत्ति कर रहीं महिलाओं की संख्या 140,000 के करीब है. बांग्लादेश में वेश्यावृत्ति का सबसे बड़ा एरिया दौलतदिया है. जिसमें लगभग 1,300 महिलाएं शामिल हैं.


इस तरह की वेश्यावृत्ति‍ पर रोक


बांग्लादेश में भले ही वेश्यावृत्ति को कानूनी थी मान्यता मिल रखी हो . लेकिन बांग्लादेश के संविधान में यह प्रावधान है कि देश में जुआ और वेश्यावृत्ति को रोकने का प्रयास किया जाएगा. बांग्लादेश के कानूनों के तहत इस तरह की वेश्यावृत्ति‍ पर सरकार ने रोक लगाई है. जिनमें बाल वेश्यावृत्ति , जबरन वेश्यावृत्ति और बिना लाइसेंस वाले वेश्यालय आते हैं.


यह भी पढ़ें- Girl Dance Video: 'दिलबर-दिलबर' गाने पर लड़की का धमाकेदार डांस, वीडियो देख लोग बोले- 'इसके आगे नोरा फतेही भी फेल है'