वर्तमान में दुनिया भर के कई देश जनसंख्या वृद्धि का समस्या का सामना कर रहे हैं. इसके दूरी ओर कुछ देशों में कम होती जनसंख्या भी एक बड़ी परेशानी बनती जा रही है. खासकर रूस जैसे देशों में, जहां जन्म दर में गिरावट आई है, सरकारें इस समस्या को हल करने के लिए नए उपाय कर रही हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने नागरिकों से ऑफिस में काम के बीच शारीरिक संबंध बनाने की अपील की है. तो चलिए आज जानते हैं कि रूस में कम होती जनसंख्या का कारण क्या है.


रूस में क्यों कम हो रही जनसंख्या?


रूस में लगातार घटती जनसंख्या एक बड़ी परेशानी का कारण बन गई है. रूस के राष्ट्रपित पुतिन ने कहा कि रूसी नागरिकों का संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता है. रूसियों का भविष्य अब उनकी तादाद पर निर्भर करता है. वहीं रूस के स्वास्थ्य मंत्री डॉ येवगेनी शेसतोपालोव ने कहा कि काम का प्रेशर बच्चा न पैदा करने का बहाना नहीं हो सकता. आप काम के बीच ब्रेक लेकर भी शारीरिक संबंध बना सकते हैं. ब्रिटिश न्यूज पेपर मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने ऐसा देश में गिरती जन्म दर को ठीक करने के लिए कहा है.


यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह पर चला 3 इंच का पेजर बम, क्या इससे भी छोटा बम बना है दुनिया में?


कितनी है रूस की जन्म दर


बता दें रूस में जन्म दर 1.5 बच्चे प्रति महिला है. वहीं देश की आबादी को बनाए रखने के लिए 2.1 बच्चे प्रति महिला की जन्म दर होनी जरूरी है. यूक्रेन के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद से रूस के 10 लाख नागरिक अब तक देश छोड़कर जा चुके हैं. इसमें ज्यादातर लोग युवा वर्ग के लोग शामिल हैं.


पुतिन ने देश की घटती जन्म दर को लेकर जताई चिंता


रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि, 8 बच्चे पैदा करें महिलाएं. बता दें यह पहली बार नहीं है जब पुतिन ने देश की घटती जन्म दर को लेकर चिंता जताई है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में पुतिन ने रूस की महिलाओं से कहा था कि वे कम से कम 8 बच्चों को जन्म दें. रूसी घरों में बड़े परिवारों की परंपरा शुरू किए जाने की जरूरत है.


उन्होंने कहा कि कई समुदायों में आज भी ज्यादा बच्चे पैदा कर परिवार को बढ़ाने और परंपराओं को बनाए रखने का चलन है. हमें यह याद करने की जरूरत है कि हमारी दादी और पड़दादी के जमाने में घरों में 7-8 बच्चे होते थे.


इतनी घट गई जन्म दर


रूसी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 1999 के बाद रूस में जन्म दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ चुकी है. वहीं आबादी के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल रूस में इस साल जून में 1 लाख से भी कम बच्चे पैदा हुए हैं. बता दें 2024 की पहली छमाही में लगभग 6 लाख बच्चों का जन्म हुआ है. यह पिछले साल की तुलना में 16 हजार कम है. इसके अलावा रूस में इस साल जनवरी से जून तक 3 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। इसकी वजह से देश की आबादी लगातार कम होती जा रही है.


इन देशों में भी घट रही जन्म दर


दक्षिण कोरिया, इटली और जापान जैसे देशों में भी सरकारें घटती जनसंख्या से परेशान हैं. इन देशों में कम जन्म दर एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गई है.


यह भी पढ़ें: इस देश में मोटी लड़की से ही की जाती है शादी, बच्चियों को फैट कैंप में भेज देते हैं पेरेंट्स