साइबर क्राइम से दुनियाभर के लोगों के अलावा सरकार भी परेशान हैै. जहां साइबर ठगी के शिकार के अलावा लोगों को सारइबर गुुलाम बनाने जैसी चीजें भी सामने आ रही हैं. ऐसे में हाल ही में दुनिया भर के साइबर अपराध का सर्वेक्षण सामने आया है. जिसमें दुनिया में टॉप 10 उन देशों की लिस्ट जारी की गई है जहांं साइबर अपराध सबसे ज्यादा होते हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रूस का हैै. जहां साइबर अपराध सबसे ज्यादा होते हैं.
दूसरे और तीसरे नंबर पर आते हैें ये देश
विश्व साइबर अपराध सूचकांक के अनुसार, इस लिस्ट में 100 देशों को रैैंकिंग दी गई है. जिसमें रैंसमवेयर, क्रेडिट कार्ड चोरी सहित साइबर अपराध की विभिन्न श्रेणियों के आधार पर रैंकिंग दी है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूक्रेन का नाम आता है. वहीं तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में चीन का नाम आता है. इन देशों में सबसे ज्यादा साइबर अपराध सामने आते हैं. इसके बाद अमेरिका, नाइजीरिया और रोमानिया हैं. पीएलओएस वन जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, इस लिस्ट उत्तर कोरिया सातवें, ब्रिटेन आठवें और ब्राजील नौवें स्थान पर है.
भारत को मिला ये स्थान
दुनियाभर में साइबर अपराध के मामले में भारत 10वें स्थान पर आता है. जिसमें एडवांस फीस पेमेंट करने के लिए लोगों से जुड़ी धोखाधड़ी सबसे आम प्रकार की है. भारत घोटालों में ‘स्पेशिलाइज’ पाया गया है. वहीं रोमानिया और अमेरिका को हाई-टेक और लो-टेक दोनों अपराधों में उच्च पाया गया है. लेखकों ने लिखा कि संक्षेप में प्रत्येक देश की एक अलग प्रोफाइल होती है, जो एक अद्वितीय स्थानीय आयाम को दर्शाती है. यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अध्ययन के सह-लेखक मिरांडा ब्रूस के अनुसार, अब हमें साइबर अपराध के बारे में गहरी समझ है. हम जानते हैं कि विभिन्न देशों में किस तरह विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पेगासस जैसे स्पाईवेयर कैसे आप पर रखते हैं हर पल नजर, जिससे आईफोन जैसी सिक्योर डिवाइस बनाने वाली कंपनी भी परेशान?