Independence Day 2023 : इस साल भारत और पाकिस्तान दोनो ही देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान आजाद (Pakistan Independence Day) हुआ और उसके अगले दिन 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी (India Independence Day) मिली. अब सबसे बड़ा सवाल यह कि जब आजादी से पहले भारत और पाकिस्तान एक ही देश हुआ करते थे तो दोनों के आजादी मनाने की तारीख में अंतर क्यों और कैसे है. आइए जानते हैं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को क्यों मनाता है.

 

14 अगस्त और पाकिस्तान का संबंध

भारत से अलग होकर पाकिस्तान बनने के पीछे इतिहासकार कई तर्क देते हैं. कुछ का मानना है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मंजूरी मिली थी, इसलिए इसी दिन वहां आजादी का पर्व मनाया जाता है. 14 अगस्त, 1947 को तत्कालीन वायसरॉय लार्ड माउंटबेटन ने पाकिस्तान को आजाद देश का दर्जा दे दिया था. 

 

पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस और भौगोलिक कारण

पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस की तारीख को लेकर भौगोलिक कारण भी बताए जाते हैं. इसके लिए दोनों देशों के स्टैंडर्ड टाइम को माना जाता है. दरअसल, पाकिस्तान का स्टैंडर्ड टाइम हमारे देश से 30 मिनट पीछे है. इसका मतबल जब भारत में 12 बजे होते हैं, तब पाक की घड़ियां 11.30 बजे का समय बता रही होती हैं. कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि 14 अगस्त की रात ब्रिटिश सरकार भारतीय स्वतंत्रता एक्ट पर हस्ताक्षर किए, उस वक्त रात के 00.00 बजे थे. मतलब भारतीय समयानुसार 15 अगस्त की तारीख आ गई थी लेकिन पाकिस्तान में 14 अगस्त की रात 11.30 ही बजे थे. इस कारण से पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है.

 

पाकिस्तान की आजादी का दिलचस्प फैक्ट

इतिहासकार बताते हैं कि आजादी के बाद शुरुआती 2 साल तक पाकिस्तान भी अपना स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन ही मनाया करता था लेकिन बाद में मोहम्मद अली जिन्ना का निधन हो गया और स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाया जाने लगा.

 

यह भी पढ़ें