अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजादी मिले आज यानी 15 अगस्त के दिन 77 साल पूरे हो चुके हैं. पूरे देश में देशभक्ति की लहर दौड़ रही है. ऐसे में गूगल भी डूडल के माध्यम से भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. बता दें कि गूगल हर साल डूडल के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता दिवस को खास बनाता है. आइए जानते हैं कि इस बार गूगल के डूडल की थीम क्या रही और इसे किसने बनाया?
किसने बनाया साल 2024 का डूडल?
बता दें कि 15 अगस्त 2024 का गूगल डूडल वृंदा जावेरी ने बनाया है. बता दें कि वृंदा फ्रीलांस आर्ट डायरेक्टर, इलस्ट्रेटर और एनिमेटर हैं. वह एडिटोरियल इलस्ट्रेशन बनाने के अलावा सेल एनिमेशन, स्टाइल फ्रेम्स और बड़ी-बड़ी कंपनियों, स्टूडियो और तमाम इंडस्ट्रीज के लिए प्रॉडक्ट इलस्ट्रेशन भी बनाती हैं. इस वक्त वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में रहती हैं.
क्या है 2024 के डूडल की थीम?
साल 2024 के इंडिपेंडेंस डे पर गूगल डूडल की थीम आर्किटेक्चर रखी गई है. इसकी मदद से देश की अलग-अलग संस्कृतियों को एक ही धागे में पिरोकर दिखाया गया है, जिसमें अलग-अलग स्ट्रक्चर को दिखाया गया है. इन सभी दरवाजों के माध्यम से गूगल के सभी कैरेक्टर G, O, O, G, L और E को दर्शाया है.
2023 में ऐसा था गूगल का डूडल
साल 2023 का गूगल डूडल दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली गेस्ट आर्टिस्ट नम्रता कुमार ने बनाया था. नम्रता ग्राफिक डिजाइनर भी हैं. उन्होंने साल 2010 के दौरान बेंगलुरु के सृष्टि स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड डिजाइन से ग्रैजुएशन किया था. उन्होंने इस डूडल को बनाने के लिए देश में मौजूद अलग-अलग टेक्सटाइल क्राफ्ट फॉर्म्स पर रिसर्च की थी और उनकी पहचान की थी. नम्रता का मकसद था कि वह अलग-अलग कढ़ाई-बुनाई शैलियों की मदद से देश के अलग-अलग हिस्सों को बैलेंस्ड तरीके से पेश करें, जिसमें वह कामयाब रहीं.
इस वजह से यादगार है 15 अगस्त का दिन
गौरतलब है कि साल 1947 में आज ही के दिन यानी 15 अगस्त को भारत को ब्रिटिश शासनकाल से आजादी मिली थी. ऐसे में दिल्ली स्थित लाल किले पर प्रधानमंत्री हर साल ध्वजारोहण करते हैं और राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी हासिल करने के लिए कुर्बान हुए शहीदों को याद किया जाता है. इस दौरान देश के अलग-अलग इलाकों में उन बहादुरों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने से भी गुरेज नहीं किया. वहीं, स्कूलों-कॉलेजों आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और देशभक्ति के तराने गुनगुनाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में क्या होता है अंतर? यकीनन ये सात बातें नहीं जानते होंगे आप