स्वतंत्रता दिवस से रक्षाबंधन तक, जानें क्या-क्या है अगस्त में खास
Important Days in August : अगस्त महीना बड़ा ही खास होने वाला है. इस महीने में कई ऐतिहासिक एंव सांस्कृतिक पर्व हैं जो लोगों को उनके विरासत से जोड़ती हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
Important Days in August : अगस्त का महीना बड़ा ही खास होने वाला है. इस मायनें में वर्षों की गुलामी के बाद हमें अग्रेजों से मिली आजादी का पर्व है और पावन इस मायने में कि इसी महीने भाई-बहन के पवित्र बंधन का पर्व रक्षा बंधन समेत कई बड़े त्यौहार हैं. इस महीने में इनके अलावा कुछ दिन हैं जो आपको ऑफिस के कामों से आराम दिलाएंगे. इनसब के अलावा अगर आपको बैंक में कुछ जरूरी काम हो तो उसको फटाफट निपटा लीजिए इस महीने काफी दिन बैंक बंद रहने वालें हैं.
अगस्त महीने में इंटरनेट डे, विश्व कैंसर डे, मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों, जैबलिन डे, भारत छोड़ों आदोंलन, विश्व स्तनपान सप्ताह, इंटरनेशनल यूथ डे, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, विश्व फोटोग्राफी दिवस, महिलाओं के समान अधिकार दिवस जैसे महात्वपूर्ण ऐतिहासिक और संस्कृतिक पर्व हैं. ये सभी तारीख हमें हमारे गौरवशाली इतिहास और उनसे जुड़ी गाथाओं के बारे में याद दिलाती रहती है.
नीचे विस्तार से अगस्त के प्रत्येक दिन का विवरण है. जिसमें विशेष घटना और इतिहास को शामिल किया गया है
अगस्त के इंपॉर्टेंट दिनों की सूची
- 1-अगस्त - वर्ल्ड वाइड वेब डे - इस दिन को इंटरनेट के संस्थापक टिम बर्नर्स-ली की याद और आधुनिक इंटरनेट की क्रांति के रूप में मनाया जाता है.
- 1 अगस्त - नेशनल क्लाइंब डे- इस दिन को पर्वतारोहियों के सुरक्षा और उनके प्रति जागरुकता को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
- 1-7 अगस्त - विश्व स्तनपान सप्ताह . इस अभियान की शुरुवात साल 1992 में हुई थी. इस पूरे सप्ताह दुनिया भर के देश अंतरराष्टीय अंतरराष्ट्रीय अभियानों में भाग लेते हैं.
- 1-अगस्त - वर्ल्ड लंग कैंसर डे- प्रत्येक साल 1 अगस्त को लंग्स कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाने और इसके पहचान और रोकथाम के लिए विश्व लंग कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है.
- 1-अगस्त - विश्व मुस्लिम महिला अधिकार दिवस- इस दिन को मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए भी याद किया जाता है.
- 3 अगस्त - राष्ट्रीय वाटरमिलन डे- इस दिन को पिकनिक और एन्जॉय के रूप में देखा जाता है. इस दिन अमेरिका में नॉन- ऑफिशियल छुट्टी होती है.
- 4 अगस्त- यूएस कोस्ट गार्ड डे- प्रत्येक साल 4 अगस्त को यूएस कोस्ट गार्ड डे के रूप में मनाया जाता है.
- 4 अगस्त - फ्रेंडशिप डे- अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है.
- 6 अगस्त- हिरोशिमा डे- अमेरिका के परमाणु बम से जापान के हिरोशिमा शहर में जो तबाही मची थी उसको याद करने के लिए प्रत्येक साल हिरोशिमा डे मनाया जाता है.
- 7 अगस्त- नेशनल हेंडलूम डे- हथकरघा बुनकरों के सम्मान में प्रत्येक साल नेशनल हेंडलूम डे मनाया जाता है, इस बार यह 7वॉ नेशनल हेंडलूम डे होगा.
- 9 अगस्त - भारत छोड़ो आंदोलन -प्रत्येक साल 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के रुप में याद किया जाता है,महात्मां गांधी ने साल 1942 में अग्रेंजो के खिलाफ इस मुहीम की शुरुवात की थी.
- 9 अगस्त- विश्व आदिवासी दिवस -प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को आदिवासियों के सम्मान के लिए विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है.
- 9 अगस्त - नाग पंचमी -इस बार 9 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व है सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है नाग पंचमी.
- 10 अगस्त - बॉयोफ्यूल डे- बॉयोफ्यूल के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए प्रत्येक साल इस दिन को मनाते हैं.
- 12 अगस्त- इंटरनेशनल यूथ डे-12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे के रुप में याद किया जाता है जिसमें विश्वभर के युवाओं के डेवलेपमेंट और उनकी दुनियाभर के विभिन्न अभियानों में उनकी भागीदारी के विषय पर फोकस किया जाता है.
- 12 अगस्त- वर्ल्ड ऐलिफेंट डे- हाथियों के संरक्षण और उनसे बचाव की जागरुकता के लिए प्रत्येक साल 12 अगस्त को वर्ल्ड ऐलिफेंट डे के रुप में मनाया जाता है.
- 13 अगस्त- वर्ल्ड लेफ्ट हेंड़र डे- लेफ्ट हेंडर को होने वाली दिक्कतों के बारें में जागरुकता फैलाने के लिए इस दिन को विश्व लेफ्ट हेंड़र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- 14 अगस्त - विभाजन विभीषिका दिवस- भारत-पाकिस्तान के विभाजन को लेकर भारत सरकार ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का निर्णय किया है.
- 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस - प्रत्येक साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, करीब 200 साल की गुलामी के बाद हमें इसी दिन 1947 में ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति मिली थी.
- 16 अगस्त - पारसी नववर्ष - इस बार 16 अगस्त को पारसी नववर्ष की शुरुवात हो रही है.
- 19 अगस्त- वर्ल्ड संस्कृत डे-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक साल 19 अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस के रुप में मनाया जाता है.
- 19 अगस्त - वर्ल्ड फोटोग्राफी डे-फोटोग्राफी के बारे में अवेरनेस बढ़ाने के लिए प्रत्येक साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रुप में याद किया जाता है.
- 19 अगस्त - रक्षा बंधन - भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा.
- 19 अगस्त - विश्व मानवता दिवस -हर वर्ष 19 अगस्त को विश्व मानवता दिवस के रूप में मनाया जाता है , इसका लक्ष्य मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग देने वाले लोगों को याद करना.
- 20 अगस्त- विश्व मच्छर दिवस -ब्रिटिश चिकित्सक सर रोनाल्ड रॉस के मलेरिया को लेकर खोज के लिए हर साल मच्छर दिवस मनाया जाता है.
- 20 अगस्त- अक्षय उर्जा दिवस-रिलेवल एनर्जी के लिए अवेयरनेश फैलाने कि लिए साल 2004 में 20 अगस्त को अक्षय उर्जा दिवस मनाने के निर्णय किया गया था.
- 21 अगस्त- आतंकवाद के पीड़ितों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्मरण और श्रद्धांजलि दिवस -इस दिन आंतकवाद का शिकार बने लोगों के याद किया जाता है और उनको श्रद्धांजलि दी जाती है.
- 23 अगस्त- दास व्यपार उन्मूलन दिवस- प्रत्येक साल 23 अगस्त को दास व्यापार उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- 26 अगस्त- महिला समानता दिवस - महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिए प्रत्येक साल 26 अगस्त को महिला सम्मान दिवस के रूप के मनाया जाता है.
- 29 अगस्त- राष्ट्रीय खेल दिवस- मेजर ध्यानचंद की याद में प्रत्येक साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- 29 अगस्त - तेलगु भाषा दिवस- विश्व भर में तेलगु को पहचान दिलाने के लिए तेलगु भाषा दिवस मनाया जाता है.
- 30 अगस्त- नेशनल इस्माल इंडस्ट्री डे- 30 अगस्त को भारत सरकार द्वारा नेशनल इस्माल इंडस्ट्री डे के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लघु उद्योग को पहचान दिलाना है.
ये भी पढ़ें: क्या कोई इंसान पक्षियों का खून पीकर और जिंदा कछुए खा कर 400 दिन तक जिंदा रह सकता है?