इस देश में भारत का 10 हजार रुपये इतने रुपये के बराबर, बहुत कम खर्च में कर सकते हैं लग्जरी टूर
ईरान में भारत का 10 हजार रुपये लाखों रुपये के बराबर है. अगर आप सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो ईरान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. जानिए ईरान में आप कहां-कहां पर घूम सकते हैं.
अधिकांश लोगों को घूमने का शौक होता है. लेकिन बजट के कारण लोग घूम नहीं पाते हैं. वहीं विदेश ट्रिप करना तो और भी महंगा होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देशे के बारे में बताने वाले हैं, जहां भारत का 10 हजार रुपये वहां के लाखों रुपये के बराबर है. जी हां इस देश में आप 1 लाख रुपये में एक लग्जरी ट्रिप कर सकते हैं. जानिए ये देश कहां पर है और यहां की करेंसी क्या है.
ईरान घूमना सस्ता
आज हम जिस देश के बारे में बताने वाले हैं, उस देश का नाम ईरान है. ईरान में इस वक्त एक भारतीय रुपये की कीमत 507.22 ईरानियन रियाल है. आसान भाषा में कहें तो आपके पास एक हजार भारतीय रुपया है, तो ये पांच लाख ईरानियन रियाल में बदल जाएगा. अगर आप कम बजट में विदेश जाना चाहते हैं, तो ईरान परफेक्ट डेस्टिनेशन है. ईरान में अगर आप 10000 रुपए लेकर भी जाएंगे, तो आपको लग्जरी टूर का सपना आराम से पूरा हो जाएगा. दरअसल ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के बाद ईरान की करेंसी कमजोर हो गई है.
ईरान के अच्छे टूरिस्ट प्लेस
बता दें कि ईरान में बहुत सारे अच्छे टूरिस्ट प्लेस भी हैं. ईरान की असली खूबसूरती यज्द को कहा जाता है. यह ईरान का 15वां सबसे बड़ा शहर है. इस शहर को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया है. यहां पर देश की सबसे बड़ी मीनार है, वहीं नक्श ए जहां स्क्वायर और आजादी टॉवर मौजूद है. वहीं एस्फहान के मुख्य आकर्षणों में से एक खजु पुल है. यह लगभग 1650 में बना था.
तेहरान में गोलेस्तान पैलेस ईरान का मुख्य आकर्षण है. गोलेस्तान महल की वास्तुकला काजोर राजाओं की यूरोप की यात्रा से बहुत ज्यादा प्रेरित थी. ईरान में स्थित अर्ज ए बाम किला अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है. वहीं सूखी ईट का सबसे पुराना काम यहीं देखने को मिलता है. हालांकि 2003 में भूकंप आने के बाद किला क्षतिग्रस्त हो गया था. लेकिन अब इसके रिनोवेशन का काम चल रहा है.
वीजा ऑन अराइवल
भारतीय लोग बहुत आसानी से ईरान जा सकते हैं. दरअसल ईरान ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत के अलावा 33 देशों के लिए टूरिस्ट वीजा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. इसका मतलब है कि ईरान जाने के लिए आपको एंबेसी जाकर वीजा के लिए अप्लाई नहीं करना पड़ेगा. आप बस फ्लाइट की टिकट लेकर ईरान में वीजा ऑन अराइवल का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: एक डरावनी फिल्म देखने से भी होती है कैलोरी बर्न? एक फिल्म से इतना होता है वर्कआउट?