लाखों स्टूडेंट्स, लाखों NRI... जानिए आखिर कनाडा में भारत के कितने लोग रहते हैं?
India Canada Conflict: भारत और कनाडा की आपसी कड़वाहट अब इतनी बढ़ गई है कि वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है.
भारत और कनाडा के बीच आपसी कड़वाहट के बीच भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी है. भारत सरकार ने कनाडा की ओर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका होने के आरोप लगाने के बाद ये फैसला किया है. इससे पहले भारत ने कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की थी. भारत-कनाडा के बढ़ते विवाद के बाद भारत की ओर से कई कड़े फैसले लिए गए हैं और अब ये मुद्दा पूरा दुनिया के सामने हैं. आज भारत-कनाडा के बीच विवाद है, लेकिन भारत के नागरिकों का एक बड़ा वर्ग कनाडा में रहता है.
भारत के कई वर्कर, स्टूडेंट, एनआरआई कनाडा में रह रहे हैं, जिनकी संख्या लाखों में है. तो भारत-कनाडा के विवाद के बीच आज हम आपको बताते हैं कि आखिर भारत के कितने लोग अभी कनाडा में रह रहे हैं और आंकड़ें बताते हैं कि ये संख्या कितनी ज्यादा है...
कितने लोग विदेश में रहते हैं?
सरकारी डेटा के अनुसार भारत के 13 मिलियन भारतीय विदेश में रहते हैं, जिसमें वर्कर, प्रोफेशनल, एक्सपर्ट आदि शामिल है. भारत के कुल 1,36,01,239 लोग विदेश में रह रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा यूएई, फिर सउदी अरब, कुवैत, कतर और ओमान में लोग रहते हैं. बता दें कि यूएई में तो 35.54 लाख भारतीय रहते हैं.
कनाडा में कितने भारतीय?
हाल ही में लोकसभा में पूछे गए एक सवाल को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि अभी (अगस्त तक) भारत के 1 लाख 78 हजार 410 लोग कनाडा में रहते हैं. मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि इस संख्या में वर्कर भी शामिल हैं. मंत्रालय की रिपोर्ट के हिसाब से एनआरई भारतीयों की संख्या 178410 है, जबकि पीआईओ (भारतीय मूल के नागरिक) की संखाय 1510645 है. इसके साथ ही ओवरसीज इंडियन का डेटा 1689055 है. अगर
स्टूडेंट्स की बात करें तो जिस वक्त यूक्रेन-रूस का युद्ध जारी था, उस वक्त मंत्रालय की ओर से जारी डेटा के अनुसार 2022 कनाडा में 1,83,310 भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे. वहीं, कनाडा की 2021 की जनगणना के अनुसार, पूरे कनाडा में 2.1 फीसदी सिख हैं और उनकी आबादी 7 लाख 71 हजार है. इसमें कई सिख कनाडा के नागरिक है और कुछ अप्रवासी और गैर स्थानी निवासी है.
किस राज्य के लोग विदेश में ज्यादा रहते हैं?
विदेश मंत्रालय के डेटा के हिसाब से 2020 से जून,2023 तक उत्तर प्रदेश के 258015 वर्कर विदेश गए थे. इसके बाद बिहार का नंबर है, जहां के 131725 वर्कर विदेश गए थे. वहीं, इस दौरान पश्चिम बंगाल के 64844 वर्कर विदेश में गए थे.
ये भी पढ़ें- आपको भी अंदर से देखनी है नई वाली संसद? जानिए संसद में जाने का पास कैसे बनता है