दूसरे देशों को बाल बेचकर इतने हजार करोड़ रुपये कमाता है भारत, इस मंदिर से सबसे ज्यादा कमाई
दुनियाभर में बाल का कारोबार लाखों-करोड़ों रुपये का है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे अधिक किस मंदिर से बालों को बेचा जाता है और इसकी कमाई कितनी होती है.
किसी भी इंसान के सिर पर बाल उसकी पर्सनैलिटी को निखार देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में बाल बेचने का मार्केट करोड़ों रुपये का है. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे लोग सिर्फ बाल बेचकर लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और किन जगहों पर इन बालों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
बाल
महिलाओं और पुरुषों की सुंदरता में उनके बाल चार चांद लगा देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा बालों का निर्यात भारत से ही किया जाता है. जी हां, भारतीय बालों की वैश्विक बाजारों में अच्छी खासी मांग रहती है. इतना ही नहीं हमारा देश दुनियाभर में बालों का सबसे बड़ा निर्यातक है. इसकी वजह ये भी है कि भारत के लोगों का बाल पतला होता है और बाकी कई देशों के लोगों का बाल मोटा होता है.
ये भी पढ़ें:'मेरी मौत ही मेरी दुल्हन होगी...' शादी की बात पर भगत सिंह ने मां को दिया था ये जवाब
भारतीय लोगों का बाल
भारत में बालों का कारोबार करोड़ों रुपये का है. दुनियाभर में हमेशा से भारतीय महिलाओं के बाल पहली पसंद रहे हैं. यही वजह है कि दुनियाभर में इनकी अच्छी खासी डिमांड रहती है. भारतीय लोगों के बाल चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा में भेजे जाते हैं. भारत में मंदिरों में दान किए गए बाल भी दुनियाभर में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. बाल के बिजनेस में बालों का काफी बड़ा हिस्सा मंदिरों से ही आता है. इसके अलावा महिलाओं के आम दिनचर्या में झड़े हुए बालों को बेचा जाता है या फिर सैलून जाकर कटवाए गए बाल भी बेचने के काम आते हैं.
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में हुआ था दो लाख महिलाओं का रेप, ये थी पाकिस्तानी सेना के वहशीपन की कहानी
कितनी है कीमत
दुनियाभर में विग की मांग बढ़ रही है. कैंसर के मरीजों की बढ़ती आवश्यकता भी इसका एक कारण है. भारतीय लोगों के बालों की दुनियाभर में तेजी से मांग बढ़ रही है. आज भारत दुनिया में इंसान के बालों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन चुका है. जानकारी के मुताबिक पिछले दो साल के दौरान बालों को बेचकर 2,650 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की कमाई भारत की हुई है. यह जानकारी भारत सरकार की ओर से पिछले साल राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दी गई थी.
ये भी पढ़ें:एक पीले रुमाल से कर दी 900 से ज्यादा लोगों की हत्या, ये था भारत का सबसे बड़ा सीरियल किलर
महिलाओं के बालों की ज्यादा डिमांड
बता दें कि विदेशों में सबसे अधिक भारत के बालों का डिमांड है. लेकिन इसमें भी महिलाओं के बालों की डिमांड पुरुषों की तुलना में ज्यादा है. महिलाओं के बालों को बेचने पर अधिक पैसा मिलता है. क्योंकि इसका इस्तेमाल बाजार में ज्यादा होता है. बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा तिरुपति बालाजी मंदिर में बाल चढ़ता है और फिर वहां से बाजार तक पहुंचता है. दरअसल तिरुपति मंदिर में कई तरह की मान्यताएं और प्रथाएं प्रचलित है. जिनमें से एक है बालों का दान करना है. वहीं इन दान किए हुए बालों की तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट द्वारा नीलामी की जाती है.
ये भी पढ़ें:एक पीले रुमाल से कर दी 900 से ज्यादा लोगों की हत्या, ये था भारत का सबसे बड़ा सीरियल किलर