भारत ने कब की थी पाकिस्तान पर पहली एयर स्ट्राइक? जवाब नहीं जानते होंगे आप
India's First Air Strike On Pakistan: बहुत से लोगों को लगता है कि भारत सरकार ने साल 2019 में पाकिस्तान पर पहली बार एयरस्ट्राइक की थी. अगर आप भी यही सोचते हैं. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है.

India's First Air Strike On Pakistan: साल 1947 के बाद भारत से अलग होकर पाकिस्तान जब से एक नया देश बना है. तब से लेकर अबतक दोनों देश एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच कई युद्ध भी हो चुके हैं. दुनिया के दूसरे पड़ोसी मुल्कों में शायद ही इतनी युद्ध हुए हो जितने इन दोनों देशों के बीच हुए हुए हैं. भारत से कई बार हार कर भी पाकिस्तान सबक नहीं सीखा है. पाकिस्तान की ओर से दहशतगर्दी थमने का नाम नहीं लेती.
साल 2019 में 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने आत्मघाती हमला करके सीआरपीएफ के 40 जवानों को शहीद किया था. भारत ने इसका बदला लेते हुए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें आतंकवादियों के ठिकाने नेस्तोनाबूद कर दिए और कई आतंकवादियों को मार गिराया. लेकिन आपको बता दें यह पहली एयर स्ट्राइक नहीं थी. जो भारत ने पाकिस्तान पर की थी.
साल 1965 में की थी पहली एयर स्ट्राइक
बहुत से लोगों को लगता है कि भारत सरकार ने साल 2019 में पाकिस्तान पर पहली बार एयरस्ट्राइक की थी. अगर आप भी यही सोचते हैं. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. भारत ने साल 2019 में नहीं बल्कि उससे कई साल पहले साल 1965 के युद्ध के दौरान पहली बार पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी. बता दें साल 1965 में अगस्त के महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हुआ था.
यह भी पढ़ें: जिन्ना का बेहद करीबी था ये हिंदू नेता, बाद में बना पाकिस्तान का पहला कानून मंत्री
पाकिस्तानियों ने जम्मू कश्मीर के क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी. इसके लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन जिब्राल्टर शुरू किया. और इसी दौरान 1 सितंबर 1965 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें पाकिस्तानी वायुसेना की चौकियों और सप्लाई लाइनों को निशाना बनाया गया था. यह भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई पहली एयर स्ट्राइक थी.
यह भी पढ़ें: रमजान के दौरान क्या करता था औरंगजेब, कैसे रखता था रोजा और कैसे करता था इफ्तार?
यह थी सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक
भारत ने पाकिस्तान पर साल 2019 में पुलवामा हमले का बदला लेते हुए बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी प्रशिक्षण कैंपों को निशाना बनाया गया था. इसमें कई आतंकी लॉन्च पैड तबाह हो गए थे और कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था. यह भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई अब तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक थी.
यह भी पढ़ें: इंसानों को क्यों चुभती है दरवाजे या फिर कुर्सी से आने वाली आवाज? जान लीजिए जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

