खाने के मामले में भारत ने गाड़ा झंडा...शाही पनीर को किया गया टॉप 5 की लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर शाही पनीर का नाम है. वेजिटेरियन लोगों में ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. ये एक ऐसी डिश है जो आपको भारतीय शादियों और पार्टियों में बड़ी आसानी से देखने को मिल जाती है.
जब खाने का नाम आए तो भारत का नाम जरूर आता है, तरह-तरह के मसालों और फ्लेवर से भरा ये देश कई तरह के पकवानों के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. सबसे बड़ी बात की यहां आपको हर कुछ सौ किलोमीटर पर एक अलग तरह का स्वाद मिलेगा. भारतीय खाने की लोकप्रियता देश के बाहर भी खूब है. यहां नॉनवेज से लेकर वेज तक...हर तरह का खाना बेहतरीन मिलता है. ये बात सिर्फ हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि पूरी दुनिया कह रही है. हाल ही में पॉपुलर फूड गाइड टेस्ट एटलस ने दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ रेटेड स्टू करी की एक लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में टॉप 5 में भारत का भी एक पकवान शामिल है, जिसे हर घर में खूब पसंद किया जाता है.
किसे मिली है जगह
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर शाही पनीर का नाम है. वेजिटेरियन लोगों में ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. ये एक ऐसी डिश है जो आपको भारतीय शादियों और पार्टियों में बड़ी आसानी से देखने को मिल जाती है. शाही पनीर अपने नाम की ही तरह शाही है...इसमें सूखे मेवे का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसका टेस्ट आम ग्रेवी वाली सब्जियों के मुकाबले थोड़ा मीठा होता है. ये डिश भारत में ही बनाई गई थी. वहीं इसी लिस्ट में 10वें नंबर पर कीमा है. ये लिस्ट 8 मार्च 2023 को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी.
पहले नंबर पर कौन सी करी है
इस लिस्ट में पहले नंबर पर थाईलैंड की फेनांग करी है. इसे पूरे थाईलैंड समेत दुनियाभर मे थाई फूड पसंद करने वालों द्वारा पसंद किया जाता है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जापान की एक करी Kare है. तीसरे नंबर पर चीन की सिग्नेचर डिश सिचुआन हॉट पॉट है. जबकि चौथे नंबर पर वियतनामी स्टू को रखा गया है. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारती की शाही पनीर है, जिसे 4.7 की रेटिंग मिली है.
चिकन कोरमा और दाल भी लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में 10वें नंबर पर भी भारत है. इस नंबर पर 4.6 की रेटिंग के साथ कीमा को रखा गया है. वहीं 16वें पायदान पर चिकन कोरमा को रखा गया है. जबकि 26वें नंबर पर दाल है और 31वें नंबर पर गोवा विंदालू है. इन दोनों को 4.4 रेटिंग मिली है. 39वें नंबर पर इस लिस्ट में पाव भाजी और 40वें नंबर पर दाल तड़का है.
ये भी पढ़ें: इन जूतों की सोल में भरा है बीयर... कंपनी ने कहा निकाल कर पी भी सकते हैं