भारत के इस शहर में है दुनिया की सबसे बड़ी कुरान, 20 लोग मिलकर नहीं उठा सकते
ये पवित्र कुरान इतनी विशाल है कि इसे अगर उठाना हो तो कम से कम 22 से 25 लोगों की जरूरत पड़ती है. वहीं अगर सिर्फ इसका एक पेज पलटना हो तो एक आदमी इसे अकेला नहीं कर पाता, इसके लिए भी दो आदमी लगते हैं.
इस्लाम को मानने वाले लोगों का सबसे पवित्र माह रमजान चल रहा है. ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को देखने के लिए लोग भारत एक खास शहर में इकट्ठा हो रहे हैं. इस पाक कुरान के बारे में आपको बता दें, इसका वजन ढाई क्विंटल है और इसकी लंबाई 10.5 मीटर है. जबकि इस पवित्र पुस्तक की चौड़ाई की बात करें तो ये 7.6 फीट चौड़ी है. चलिए अब आपको इस खास कुरान के बारे में पूरी बात विस्तार से बताते हैं.
कहां है दुनिया की सबसे बड़ी कुरान
दुनिया की सबसे बड़ी कुरान राजस्थान के शहर जयपुर में है. यहां के सांगानेरी प्रिंट से बनी इस कुरान को दुनिया की सबसे बड़ी कुरान कहा जाता है. ऐसे तो इसे देखने वाले लोगों का लंबी लाइन साल भर रहती है, लेकिन रमजान के पाक महीने में इसे देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं.
किसने बनाया है इस कुरान को
इस कुरान को बनाया है मौलाना जमील अहमद ने. उनकी मानें तो इस पवित्र कुरान को बनाने में लगभग 2 साल का समय लगा. इसे तैयार करने में उनके पूरे परिवार के सदस्यों का साथ था. इस कुरान को इतना खूबसूरत बनाया गया है कि इसके हर पन्ने पर अलग-अलग फूलों की नक्काशी की गई है. सबसे बड़ी बात कि जिस स्याही से इस कुरान में लिखा गया है, उसे खास जर्मनी से मंगाया गया था. इस पवित्र कुरान के हर पृष्ठ में 41 पंक्तियां हैं, जिन्हें खास नस्ख शैली में लिखा गया है.
एक आदमी पेज नहीं पलट सकता
कहा जाता है कि ये पवित्र कुरान इतनी विशाल है कि इसे अगर उठाना हो तो कम से कम 22 से 25 लोगों की जरूरत पड़ती है. वहीं अगर सिर्फ इसका एक पेज पलटना हो तो एक आदमी इसे अकेला नहीं कर पाता, इसके लिए भी कम से कम दो लोगों की जरूरत पड़ती है. 64 पन्नों की इस पवित्र कुरान में 32 वर्ग हैं.
ये भी पढ़ें: हमारी वजह से पूरी तरह खत्म हो जाएगी अंटार्कटिका में रहने वाली पेंगुइन की पूरी एक प्रजाति? रिसर्च में वजह आई सामने