भारत रक्षा क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है. आज के वक्त भारत में मिसाइलों से लेकर कई हथियार मेड इन इंडिया बन रहे हैं. पहले इन्हीं हथियारों को दूसरे देशों से मंगवाना पड़ता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है? आज हम आपको बताएंगे कि भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है और ये कितनी स्पीड से दुश्मनों पर हमला कर सकती है.
भारतीय मिसाइल
बता दें कि दुनिया की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक मिसाइलों में सुमार भारत की ब्रह्मोस मिसाइल एक है. इस मिसाइल ने भारतीय वायु सेना की ताकत गई गुना बढ़ा दिया है. इस मिसाइल को धरती, हवा या समुद्र कहीं से भी लांच किया जा सकता है. वहीं इसकी मारक छमता 490 किलोमीटर तक है. यानी ये मिसाइल 490 किलोमीटर की स्पीड से दुश्मनों पर हमला करने में सक्षम है. बता दें कि रूस के साथ पार्टनरशिप में बने इस घातक मिसाइल को अब तक के सबसे घातक मिसाइल में माना जा रहा है. दरअसल ये मिसाइल कम ऊंचाई पर इतनी तेजी से उड़ान भरती है कि रडार को भी चमका दे पाती है.
ब्रह्मोस मिसाइल
बता दें कि इस मिसाइल की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसे जमीन, हवा, पनडुब्बी या युद्दपोत से भी दागा जा सकता है. किसी भी देश से जंग के समय ये सभी सेनाओं के काम आ सकता है. क्योंकि हवा में ही ये अपना रास्ता बदलकर वार कर सकता है. जानकारी के मुताबिक ब्रह्मोस को सबसे ज्यादा खतरनाक इसलिए माना जा रहा है कि क्योंकि ये अमेरिका की टॉम हॉक से लगभग दोगुनी तेजी से वार कर सकता है. यही खूबी इसे दुनिया का सबसे मारक प्रक्षेपास्त्र बनाती है. बता दें कि टॉमहॉक क्रूज मिसाइल को अमेरिकी अस्त्रागार के उन नायाब हथियारों में शामिल किया जाता है.
कैसे पड़ा ब्रह्मोस मिसाइल नाम
जानकारी के मुताबिक भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मस्कवा नदी के नाम पर इस मिसाइल को ब्रह्मोस नाम पड़ा है. रूस इस परियोजना में प्रक्षेपास्त्र तकनीक उपलब्ध करवाता और उड़ान के दौरान मार्गदर्शन करने की क्षमता भारत ने विकसित की थी. इस मिसाइल से छोड़े जाने वाले गोलों तथा अन्य मिसाइलों का लक्ष्य पहले से निश्चित होता है, ये वहीं जाकर गिरते हैं.
बता दें कि चीन के पास डॉगफेंग (DF)-31AG अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 10,000 किलोमीटर तक मार कर सकता है. इसके अलावा मध्यम दूरी की मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल DF-21D भी है. इन सबके बीच भी चीन के पास ऐसी कोई मिसाइल नहीं है जो पानी, जमीन और आसमान से समान क्षमता से वार कर सके. वहीं पाकिस्तान के पास बाबर-3 मिसाइल है, जो केवल पनडुब्बी से मार कर सकता है.
ये भी पढ़ें: आर्मी चीफ के पद से रिटायर होने वाले अफसर को क्या सहूलियत मिलती हैं, क्या रिटायरमेंट के बाद कहीं कर सकते हैं जॉब?