यूपी में बनने वाली ये शराब है भारत की सबसे महंगी व्हिस्की, 5 लाख की इस बोतल में ऐसा क्या है खास?
हम जिस शराब की बात कर रहे हैं वो रामपुर सिग्नेचर रिजर्व सिंगल माल्ट व्हिस्की (Rampur Signature Reserve Single Malt Whisky) है. यह अल्ट्रा लग्जरी शराब बाजार में 5 लाख रुपये प्रति बोतल बिक रही है.
![यूपी में बनने वाली ये शराब है भारत की सबसे महंगी व्हिस्की, 5 लाख की इस बोतल में ऐसा क्या है खास? India most expensive whiskey is Rampur Signature Reserve Single Malt priced at Rs 5 lakh यूपी में बनने वाली ये शराब है भारत की सबसे महंगी व्हिस्की, 5 लाख की इस बोतल में ऐसा क्या है खास?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/de6d88f551343f529827931674f7d8481714983248682617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक वक्त था जब भारत में विदेशी शराबों का रौला रहता था. लोग अपना स्टेटस बड़ा दिखाने के लिए महंगी विदेशी शराब पीते थे. लेकिन आज भारत में ही इतनी महंगी और शानदार शराब बनती है कि उसके सामने बड़ी से बड़ी विदेशी शराब फीकी है. चलिए आज आपको एक ऐसी ही भारतीय शराब के बारे में बताते हैं, जो इस समय देश की सबसे महंगी व्हिस्की है.
कौन सी है वो शराब?
हम जिस शराब की बात कर रहे हैं वो रामपुर सिग्नेचर रिजर्व सिंगल माल्ट व्हिस्की है. रेडिको खेतान की यह अल्ट्रा लग्जरी शराब इस वक्त बाजार में 5 लाख रुपये प्रति बोतल बिक रही है. हालांकि, बाजार में इसकी अब सिर्फ दो बोतलें ही बची हैं. दरअसल, इसके सिर्फ 400 बोतल तैयार किए गए थे. इन्हीं चार सौ में से अब सिर्फ दो बची हैं.
कंपनी को मिल चुके हैं कई अवार्ड
रेडिको खेतान लिमिटेड के कई और प्रोडक्ट हैं जिन्हें ढेर सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं. इन्हीं में से एक है सिंगल माल्ट रामपुर असावा. इसे 2023 एडिशन में जॉन बार्लेकॉर्न की ओर से बेस्ट वर्ल्ड व्हिस्की का अवॉर्ड मिला था. असावा ने इस अवार्ड को जीतने के लिए कई विदेशी कंपनियों को मात दी थी. इस अवॉर्ड को हासिल करने के लिए फ्रांस, अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप के कई और देशों की कंपनियां कतार में थीं.
ये भी है शानदार व्हिस्की
इससे पहले एक दूसरे भारतीय ब्रांड इंद्री को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का खिताब मिल चुका है. रामपुर की तरह ये ब्रांड भी पूरी तरह से भारतीय है. आपको बता दें, इंद्री हरियाणा की पिकाडिली डिस्टिलरीज का घरेलू सिंगल माल्ट ब्रांड है. इसे कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. कुछ महीनों पहले ही इसे एल्को-बेव प्लेटफॉर्म, वाइनपेयर की ओर से न्यू वर्ल्ड व्हिस्की का खिताब मिला था. वहीं 2023 में इस व्हिस्की को डबल गोल्ड बेस्ट अवार्ड भी मिला था.
ये भी पढ़ें: Fuel Tank in Flight: कितना होता है एक फ्लाइट का माइलेज? अगर हवा में खत्म हो जाए फ्यूल तो क्या करता है पायलट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)