भारत पाकिस्तान के मैच का क्रेज भारत समेत पाकिस्तान की जनता में भी है. यही वजह है कि पाकिस्तान से बहुत से लोग भारत मैच देखेने आना चाहते हैं. हालांकि, भारत की ओर से सभी लोगों को वीजा नहीं दिया जा रहा है. खबर है कि सिर्फ कुछ खास लोगों को ही भारतीय सरकार वीजा दे रही है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन लोग हैं जिन्हें भारत पाकिस्तान मैच देखने के लिए भारत सरकार की ओर से वीजा दिया जा रहा है.


कितने लोग पाकिस्तान से भारत आए


पाकिस्तान से भारत आकर वर्ल्डकप का मैच देखने वालों की लिस्ट ज्यादा लंबी नहीं है. दरअसल, भारत सरकार पाकिस्तान के सभी लोगों को वीजा नहीं दे रही है. भारत की ओर से सिर्फ जर्नलिस्ट और कुछ खास फैन्स को ही भारत का वीजा दिया जा रहा है. पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान उच्चायोग और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगभग 200 पत्रकारों और कई फैन्स को वीजा देने के लिए भारतीय अधिकारियों से बातचीत की थी, लेकिन सबको वीजा नहीं मिल पाया. अब तक कि रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से सिर्फ 45 पत्रकारों को ही इस मैच के लिए मान्यता पत्र (accreditation letters) मिला है.


कितने लोग भारत मैच देखने आए


भारत पाकिस्तान का मैच देखने के लिए पाकिस्तान से फिलहाल सिर्फ पत्रकारों और कुछ खास लोगों को ही वीजा दिया गया है. हालांकि, पाकिस्तान से हजारों लोग तैयार थे जो भारत आकर मैच देखना चाह रहे थे. आपको बता दें, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मैच को देखने के लिए एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचने वाले हैं. दरअसल, मोदी स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार सीटें हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में कितने लोग पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ें: Pakistan क्रिकेट टीम की एक टी-शर्ट कितने रुपये में बेचता है पाकिस्तानी बोर्ड? यहां जानिए जवाब