भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पिंक कलर का है खास मतलब, जानिए लोग क्यों दिखा रहे हैं गुलाबी बोर्ड
एक लाख से ज्यादा लोगों से भरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस वक्त दो रंगों से पटा दिख रहा है. पहला रंग है नीला जो भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का रंग है. वहीं दूसरा रंग है गुलाबी जो हर तरफ दिख रहा है.
India Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच इस समय नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. मैच के दौरान जहां जनता भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से खुश है, वहीं उसका ध्यान स्टेडियम में मौजूद ढेर सारे पिंक यानी गुलाबी रंग के पोस्टर भी खींच रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर भारत पाकिस्तान मैच का इस गुलाबी रंग से कनेक्शन क्या है. चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की खास वजह.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हर तरफ गुलाबी रंग
एक लाख से ज्यादा लोगों से भरा अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस वक्त दो रंगों से पटा दिख रहा है. पहला रंग है नीला जो भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का रंग है. वहीं दूसरा रंग है गुलाबी जो हर तरफ दिख रहा है. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इस गुलाबी रंग का इस मैच या वर्ल्ड कप से क्या कनेक्शन है. आपको बता दें, इस बार आईसीसी ने वर्ल्ड कप का जो लोगो जारी किया है उसमें भी गुलाबी रंग का प्रयोग किया है. यही वजह है कि अंपायर से लेकर स्टंप और टीवी पर चल रहे स्कोर बोर्ड का रंग भी गुलाबी है.
नवरस का भी है वर्ल्ड कप के गुलाबी रंग से कनेक्शन
आईसीसी ने इस बार वर्ल्ड कप के लोगो को नवरस के थीम पर बनाया है. नवरस भारतीय रंगमंच का एक हिस्सा है. जिसमें नव रंग होते हैं और हर रंग एक भाव को प्रदर्शित करता है. इस नवरस में गुलाबी रंग का खास महत्व है. इसलिए इस बार वर्ल्ड कप 2023 में आपको हर तरफ गुलाबी रंग देखने को मिल रहा है. आपको बता दें आईसीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जो वीडियो जारी किया है उसमें इस चीज को बहुत बेहतर तरीके से समझाया गया है. वीडियो में आपको भारतीस संस्कृति और त्योहारों से जुड़ा हर एंगल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान मैच की सुरक्षा में लगी भारत की ये खास फोर्स, हर जगह नहीं होती इनकी तैनाती