कौन है भारत का सबसे गरीब मुख्यमंत्री? संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
देश में नेताओं का अमीर होना आम बात है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारत में सबसे गरीब सीएम कौन है उनकी कुल संपत्ति कितनी है? आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे.

भारत में अक्सर राजनेताओं को लेकर कहा जाता है कि उनके पास बहुत पैसे होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि भारत का सबसे गरीब मुख्यमंत्री कौन है, जिसके पास सबसे कम संपत्ति है. आज हम आपको भारत के सबसे अमीर और गरीब मुख्यमंत्री के बारे में बताएंगे.
भारतीय राजनेताओं की संपत्ति
भारत में चुनाव से पहले सभी नेताओं को अपनी संपत्ति की जानकारी देनी होती है. कानून के मुताबिक नेताओं को चुनाव से पहले चुनावी हलफनामे में आय-सम्पत्ति का ब्योरा देना होता है. इतना ही नहीं अगर कोई नेता अपनी संपत्ति का सही ब्योरा नहीं देता है या आयकर रिटर्न और चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी में फर्क दिखता है, तो ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि ऐसी स्थिति में आयकर कानून 1961, बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन कानून 1988 और 2015 के कालेधन से जुड़े कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है.
भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री?
अब सवाल ये है कि भारत में सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन हैं? बता दें कि एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ भारत के सबसे धनी मुख्यमंत्री हैं. वहीं इसके बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (332.57 करोड़ रुपये) और कर्नाटक के सिद्धारमैया (51.94 करोड़ रुपये) तीसरे स्थान पर है. हालांकि आंध्र-प्रदेश में अमीर सीएम होना कोई नई बात नहीं है. क्योंकि पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी को 2019 और 2024 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान 510 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर सीएम बने थे.
इस मुख्यमंत्री की सबसे कम संपत्ति
अब सवाल ये है कि भारत में सबसे कम संपत्ति आखिर किस मुख्यमंत्री की है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संपत्ति सबसे कम है. ममता बनर्जी की तरफ से दी गई संपत्ति ब्योरा के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 15.38 लाख रुपये की है. वहीं ममता के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का नाम आता है. उन्होंने 55.24 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त होन के बाद हुए चुनाव में उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने हैं.
ये भी पढ़ें:दवाओं के पैकेट के किनारे क्यों होती है लाल लाइन, इसका मतलब जानते हैं आप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

