Eden Garden Cricket Stadium: दुनियाभर के कई देशों में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं जुनून है. दुनियाभर में इस खेल के बहुत बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर खेला गया. क्या आपको मालूम है भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम कौन-सा है? ये कहां है और इसे कब बनाया गया था? असल में ये ईडन गार्डंस ही है. जी हां, देश का सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डंस है. आइए देश के सबसे पहले स्टेडियम के बारे में जानते हैं.


158 साल पुराना है ये स्टेडियम
ईडन गार्डन स्टेडियम देश का सबसे पुराना, सबसे बड़ा और बिना किसी संदेह के भारत का सबसे प्रसिद्ध स्टेडियम है. देश का यह सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता शहर में है. ईडन गार्डन स्टेडियम को साल 1864 में बनाया गया था. तब से लेकर अब इसका कई बार पुनर्निमाण भी किया जा चुका है. विश्व कप के लिए साल 1987 के नवीनीकरण के बाद ईडन गार्डन की क्षमता 94,000 से 100,000 दर्शकों तक की थी. इस स्टेडियम में कम से कम छह अलग-अलग मौकों पर 100,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की जा चुकी है. लेकिन साल 2011 के नवीनीकरण के बाद से इसकी क्षमता घटकर करीब 68,000 दर्शकों की ही रह गई. 


इस स्टेडियम का नाम कोलकाता के सबसे पुराने पार्कों में से एक ईडन गार्डन्स से लिया गया है. स्टेडियम से सटे हुए इस पार्क को 1841 में बनाया गया था और इसका नाम भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड ऑकलैंड की ईडन बहनों के नाम पर रखा गया था. दर्शकों की क्षमताओं के हिसाब से यह स्टेडियम दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है. ईडन गार्डन स्टेडियम ने इतिहास के कुछ सबसे बेहतरीन क्रिकेट मैच देखे हैं. 


36 साल पहले खेला गया था पहला वनडे मैच
क्रिकेट के ऐतिहासिक और भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में गिने जाने वाले इस मैदान से जुड़ी कई यादें हैं. इसमें एक याद वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर हुए सबसे पहले मैच की भी है. ईडन गार्डंस पर 18 फरवरी 1987 को यानी करीब 36 साल पहले पहली बार वनडे मैच खेला गया था. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हुआ था. यह मैच बेहद रोचक भी रहा था, जहां आखिरी ओवर तक उलटफेर हो रहे थे.


दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भी भारत में
अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. ये स्टेडियम 63 एकड़ में बना है. स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं. यहां इनडोर और आउटडोर दोनों प्रैक्टिस की सुविधा है. इस स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है.


यह भी पढ़ें -


इस झील का तापमान है 200 डिग्री!... रात में नीले पत्थर की तरह चमकता है इसका पानी, जानिए क्या है वजह