भारत से लंदन बस से जा रहे हैं लोग... जानिए कितना खर्चा आता है और रास्ते में कितने देश आते हैं?
India to London Road Route: आप भारत से लंदन तक बस या सड़क रूट से भी जा सकते हैं. अब भारत से लंदन के लिए बस सर्विस भी है तो जानते हैं इस ट्रिप में आपका कितना खर्चा होगा.
जब भी लंबे रूट पर बस से सफर करने की बात आती है तो अक्सर लोग इसके लिए मना कर देते हैं और ट्रेन या फ्लाइट का सहारा लेता है. लेकिन, कोई अगर आपको कह दे कि दिल्ली से बस से चलना है और वो भी हिंदुस्तान में भी नहीं, बल्कि लंदन. उस वक्त आप भी सोचेंगे कि ये पॉसिबल ही नहीं है कि बस से लंदन चला जाए. लेकिन, यह सपना सच हो रहा है और लोग काफी उत्साह के साथ जा भी रहे हैं. जी हां, अब लोग लंदन जाने के लिए फ्लाइट के साथ साथ बस से जाना भी पसंद कर रहे हैं.
जब आपको भी ये पता चला होगा कि बस सही में दिल्ली में लंदन जा रही है तो आपके मन में भी सवाल आए होंगे कि आखिर बस कितने दिन में वहां पहुंचेगी. अगर बस दिल्ली से रवाना होगी तो किस रूट से होते ही लंदन पहुंचेगी, कौन-कौन से देश बीच में आएंगे. इसके साथ ही एक सवाल और भी मन में होगा, वो है कि आखिर बस से लंदन जाने में कितना खर्चा होगा. तो आज हम आपको दे रहे हैं दिल्ली से लंदन जाने वाली बस से जुड़ी कुछ खास बातें...
क्या ऐसा पहली बार हो रहा है?
वैसे तो सबसे पहले आपको क्लियर कर दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब कोई रोड़ के रास्ते लंदन से भारत आ रहे हैं या फिर जा रहे हैं. साल 1957 में ही कई फॉरेन कंपनियों ने ये सेवा शुरू कर दी थी और उस वक्त भी लंदन से कोलकाता तक बस से यात्रा की जा सकती थी. तो यह आज से 50 से ज्यादा साल पहले ही हो चुका है तो आज इसमें कुछ खास हैरानी की बात नहीं है.
कितने दिन में पहुंचेगी बस?
अगर आप दिल्ली से बस से जाते हैं तो आपको पूरी यात्रा में करीब 70 दिन लगते हैं यानी आपको दो महीने और 10 दिन तक सफर करना होता है. इस जर्नी में आप 20 हजार किलोमीटर का सफर तय करते हैं, जिसके बाद लंदन पहुंचते हैं.
कितने देश होकर जाना पड़ता है?
अगर आप सड़क के रास्ते लंदन जाते हैं तो करीब 18 देशों को पार करते हुए वहां पहुंचना पड़ता है. इस दौरान आप 18 देशों की और भी यात्रा कर लेते हैं. जो कंपनियां आपको बस से दिल्ली से लंदन लेके जाती है, वो इन 18 देशों में भी आपके घूमने का इंतजाम करती है, जिससे आप सिर्फ अपनी जर्नी में चलते ही नहीं, बल्कि 18 देशों में घूमने का मजा भी लेते हैं.
किन-किन देशों से गुजरना होता है?
- इस यात्रा में आपको भारत से म्यांमार और थाईलैंड जाना होता है.
- इसके बाद रूट चीन में जाता है,
- चीन के बाद सेंट्रल एशिया के देश पार करते हैं, जिनमें कजाकिस्तान, उजबेस्किस्तान और रूस शामिल है.)
- फिर इसके बाद आप यूरोप में एंट्री लेते हैं.
- यूरोप में लंदन तक पहुंचने से पहले आपको लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस देखने को मिलता है.
- इसके बाद लंदन पहुंचते हैं.
कितना होता है खर्चा?
अगर बस से दिल्ला से लंदन तक की यात्रा करवाने वाली कंपनी की बात करें तो इसके लिए आपसे 15 लाख रुपये लेती हैं, जिसमें वीजा, होटल, घूमने फिरने की टिकट, खाना-पीना आदि सभी खर्चे शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें- आप जिसे आइसक्रीम समझ कर खा रहे हैं वो फ्रोजन डेजर्ट है, जानिए असली आइसक्रीम किसे कहते हैं