Most Voters In The World: दुनिया में 195 देश मौजूद है. इन देशों में कुछ बेहद छोटे देश हैं. जिनमें लोगों को नाम भी नहीं पता होते. तो वहीं कई ऐसे बड़े देश हैं. जो आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं. जिन पर दुनिया भर की निगाहें रहती हैं. इन सभी देशों में अलग-अलग तरह की सरकारें हैं. कहीं लोकतंत्र हैं, कहीं राजतंत्र है तो कहीं सत्ता सेना के हाथ में है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है.


इतना ही नहीं भारत लोकतांत्रिक देश होने के अलावा दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. भारत की कुल जनसंख्या डेढ़ सौ करोड़ के करीब है. तो वहीं अब भारत में मतदाताओं की सूची भी 100 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है. जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है. भारत के अलावा दुनिया के बाकी लोकतांत्रिक देश में वोटर की संख्या जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. 


जल्द ही भारत में मतदाताओं की संख्या 100 करोड़ होगी


भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या मिलकर देश में कुल 99 करोड़ मतदाता हो चुके हैं. और जल्दी मतदाताओं की यह संख्या 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को छू जाएगी. यहां आंकड़ा अपने आप में बड़ा इसलिए भी है कि दुनिया में मात्र दो देश ही ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या 100 करोड़ के ऊपर है. एक चीन जिसकी जनसंख्या 142 करोड़ के आसपास है. तो दूसरा खुद भारत जो 150 करोड़ की जनसंख्या वाला देश है.  मतदाताओं का 100 करोड़ का आंकड़ा तब और बड़ा लगने लगता है. जब दूसरे लोकतांत्रिक देशों से इसकी तुलना की जाती है. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में सीएम आवास को लेकर बवाल, जानें मुख्यमंत्रियों को कैसे अलॉट होते हैं बंगले


दुनिया के बाकी लोकतंत्रिक देशों में सिर्फ इतने मतदाता


भारत के अलावा दुनिया के जिन बड़े लोकतांत्रिक देशों की बात की जाए. तो इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका इंडोनेशिया, ब्राजील और नाइजीरिया जैसे देश आते हैं. दूसरे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की बात की जाए तो वह है इंडोनेशिया साल 2024 के आंकड़ों के मुताबिक इंडोनेशिया की कुल जनसंख्या 27 करोड़ है. तो वहीं इंडोनेशिया में वोटर की संख्या 20 करोड़ है. 


इसके अलावा बात की जाए तो तीसरे नंबर पर आता है संयुक्त राज्य अमेरिका यानी USA जहां साल 2024 के आंकड़ों के मुताबिक जनसंख्या 34 करोड़ के आसपास है. तो वहीं रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या की बात की जाए तो यह 16 करोड़ के आसपास है.  


यह भी पढ़ें: आमरण अनशन से पीछे नहीं हट रहे किसान नेता डल्लेवाल, जानें भूख हड़ताल को लेकर क्या कहता है सिख धर्म


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है ब्राजील जहां 21 करोड़ की जनसंख्या है और 15 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता है. तो वहीं चौथे स्थान पर आता है नाइजीरिया जहां जनसंख्या 22 करोड़ है और रजिस्टर्ड मतदाता 9.3 करोड़ के आसपास हैं. यानी अगर भारत के 100 करोड़ मतदाताओं को मिलाकर देखें तो बाकी के इन चारों देशों के मतदाताओं की संख्या फिर भी कम ही रह जाती है. 


यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में स्पेस वॉक के लिए स्पेस स्टेशन से बाहर आएंगी सुनीता विलियम्स, जानें ये क्या होता है