India Wins Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर भारत ने दुबई में तिरंगा लहरा दिया है. भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 76 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके साथ ही भारत दुनिया में सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश भी बन गया है. 


चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम पर पैसों की भी बारिश हुई. बता दें, आईसीसी की ओर से फाइनल मैच जीतने वाली भारतीय टीम को करीब 20 करोड़ रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. वहीं उपविजेता रही न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 9.72 करोड़ रुपये मिलेंगे. अब सवाल यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम को यह इनाम राशि कौन देगा? दरअसल, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी.


क्या मेजबान देश देता है चैंपियंस ट्रॉफी की इनाम राशि


बता दें, आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के दौरान पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी देने की घोषणा की गई थी. 1996 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में शुरुआत में ही बाहर हो गया था. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, जिस देश को टूर्नामेंट की जिम्मेदारी दी जाती है, वह देश वहां होने वाले मैचों का पूरा खर्च उठाता है. इसे अलावा खिलाड़ियों की सुरक्षा, उनके लिए ट्रांसपोर्टेशन और ठहरने की व्यवस्था भी मेजबान देश करता है. जहां तक इनाम राशि की बात है तो यह मेजबान देश की जिम्मेदारी नहीं होती है. 


आईसीसी देगा फाइनल जीतने वाली मैच को इनाम राशि


किसी भी टूर्नामेंट में इनाम राशि की घोषणा आईसीसी की ओर से की जाती है. टूर्नामेंट की शुरुआत में आईसीसी ने चैपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर यानी 59 करोड़ रुपये की इनाम राशि की घोषणा की थी. यह 2017 में खेले गए मुकाबले से 53 फीसदी अधिक है. इसमें करीब 20 करोड़ रुपये भारतीय टीम को मिलेंगे, वहीं 9.72 करोड़ रुपये उपविजेता रही न्यूजीलैंड को दिए जाएंगे. वहीं सेमीफाइन में हारने वाली टीमों को 4.85 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी. यह इनाम राशि विजेता टीम को आईसीसी की ओर से दी जाएगी.