अमेरिका में जाकर कितने हो जाते हैं भारत के 100 रुपये? जानकर घूम जाएगा दिमाग
100 indian rupees value in America: दुनियाभर के देशों का मुद्रा की वैल्यू अलग-अलग देशों में अलग-अलग होती है. क्या आप जानते हैं कि भारत के 100 रुपये अमेरिका जाकर कितने हो जाते हैं?
![अमेरिका में जाकर कितने हो जाते हैं भारत के 100 रुपये? जानकर घूम जाएगा दिमाग indian 100 rupees value in America Know the full information you will be shocked अमेरिका में जाकर कितने हो जाते हैं भारत के 100 रुपये? जानकर घूम जाएगा दिमाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/d735e7803a10327d63df9223dbbb22551723113523505356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
100 indian rupees value in America: दुनिया भर के देशों की मुद्रा वैल्यू अलग अलग देशों में अलग-अलग होती है. किसी देश में पैसे की वैल्यू ज्यादा होती है तो किसी देश में बहुत कम. उदाहरण के लिए कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान की करेंसी की वैल्यू आप इसी से समझ सकते हैं कि 1 अमेरिकी डॉलर के बदले में आपकों 278 पाकिस्तानी रुपये मिल जाएंगे.
अगर आप अमेरिका जा रहें हैं तो वहां पर भारत के सौ रुपये की वैल्यू जान लीजिए. अमेरिका में भारतीय सौ रुपये की वैल्यू 1.19 डॉलर के करीब होती है.
कैसे तय होती है डॉलर के मुकाबले अन्य देशों की करेंसी के दाम
प्रत्येक देश के पास अपना रिजर्व फॉरेन करेंसी होता है. इन्हीं इंटरनेशनल करेंसी से वह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करता है उसके पास मौजूद फॉरेन रिजर्व घटता और बढ़ता है तो इसका का असर करेंसी की कीमत पर दिखता है. उदाहरण के तौर पर अगर हम देखें तो अमेरिका के फॉरेन रिजर्व में रुपये और भारत के फॉरेन रिजर्व में मौजूद डॉलर का अगर मूल्य बराबर हो तो रुपए की कीमत स्थिर रहेगी. आजादी के बाद भारत सरकार ने लंबे समय तक कोशिश की कि रुपये की कीमत को मजबूत रखा जा सके तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी देश हैं, जिन्होंने खुद से अपने करेंसी की दाम डॉलर के मुकाबले घटाई है और आज उन देशों की हालत बहुत बेहतर है साथ ही आज दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हैं.
किस देश में रुपये की वैल्यू ज्यादा है
भारतीय रुपये की कीमत वियतनाम में सबसे ज्यादा है. यहां एक रुपया 294.21 वियतनामी डोंग के बराबर है अगर आपके पास 100 रुपए हैं तो यह वियतनामी डोंग के 29,421 के बराबर है. इसके अलावा इंडोनेशिया में भी भारतीय रुपये की खूब कीमत है यहां पर एक भारतीय रुपये की कीमत 188.11 इंडोनेशियाई रुपिया है अगर यहां 100 रुपये के बदले आपको 18,811 इंडोनेशियाई रुपिया मिल जाएगा.
यह भी पढ़े:वक्फ बोर्ड के पास देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा जमीन, आखिर कितनी है जमीन?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)