साल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है.नए साल से पहले हर साल की तरह इस साल भी सर्च इंजन गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजोंं की लिस्ट जारी कर दी है. गूगल ने अलग-अगल देशों में सबसे ज्यादा सर्च किए गए विषयों की लिस्ट जारी की है. जिसमें पाकिस्तान में जारी हुई टॉप 10 क्रिकेटर्स और मीडिया सेंसेशंस की लिस्ट में भारत के टाइगर को भी जगह मिली है. कौन है यह भारतीय टाइगर जो पाकिस्तान में इतना सर्च किया गया. आइए जानते है पूरी खबर.


पाकिस्तानियों ने टाइगर श्राॅफ खूब किए सर्च


भारत के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के इकलौते बेटे टाइगर श्रॉफ जो खुद बॉलीवुड में अपना एक नाम बन चुके हैं. इस बार पाकिस्तान में खूब खोजे गए हैं. हालांकि टाइगर श्रॉफ की साल कोई बड़ी मूवी नहीं आई. लेकिन बावजूद उसके वह पाकिस्तान में गूगल द्वारा जारी की गई मोस्ट सर्च लिस्ट में टॉप 10 में शामिल थे. टाइगर श्रॉफ की साल एक फिल्म आई थी गणपत वह भी बुरी तरह फ्लॉप रही थी. भले ही टाइगर की फिल्म फ्लॉप रही हो लेकिन टाइगर पाकिस्तान में हिट रहे. टाइगर श्रॉफ की आने वाली कुछ फिल्मों की बात की जाए तो उनमें सिंघम 3, बड़े मियां छोटे मियां, मिशन ईगल और रैंबो जैसी तगड़ी फिल्में शामिल है. 


शुभमन गिल भी रहे शामिल


पाकिस्तान में गूगल द्वारा जारी की गई मोस्ट सर्च लिस्ट में भारत के अभिनेता टाइगर श्रॉफ तो हैं ही. इसके साथ ही भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुममन गिल भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. टॉप 10 में टाइगर श्रॉफ तीसरे नंबर पर तो शुभमन गिल आठवें नंबर पर मौजूद रहे. शुभमन गिल के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा. इस साल शुभमन गिल ने बल्ले से खूब तहलका मचाया. इस साल शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज भी बने. उन्होंने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन भी बनाए. यही कारण रहा कि गूगल द्वारा जारी की लिस्ट में पाकिस्तान में वह टॉप सच में शामिल रहे.


यह भी पढ़ें - Year Ender 2023: इस साल शुभमन गिल बन सकते हैं वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 41 छक्के, 180 चौके और 105 के स्ट्राइक रेट से बनाए सबसे ज्यादा रन