Indian Army and Kuwait Army Comparison: प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों कुवैत के दौरे पर हैं. वह कुवैत के अमीर के खास न्यौते पर इस यात्रा पर गए हैं. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 43 साल में पहला दौरा है. वैसे तो भारत और कुवैत के बीच अच्छे संबंध हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार भी होता है. लेकिन हम यहां बात भारत और कुवैत की मिलिट्री पॉवर की करेंगे. मान लीजिए अगर भारत और कुवैत के बीच जंग छिड़ जाए तो कौन सा देश जीतेगा? किस देश की आर्मी ज्यादा ताकतवर है? आइए जानते हैं... 


भारत और कुवैत की बात करें तो दोनों देशों का कोई मुकाबला नहीं है. एक तरफ इंडियन आर्मी है, जिसका कोई सानी नहीं है और इंडियन आर्मी दुनिया की टॉप-5 ताकतवर सेनाओं में शुमार है. भारतीय सेना के पास आधुनिक हथियार, ट्रेंड कमांडो, ताकतवर एयरफोर्स और नौसेना भी है. वहीं, कुवैत इस मामले में कहीं पीछे है. यानी दोनों देशों के बीच जंग हो जाए तो भारत के आगे कुवैत की सेना ज्यादातर नहीं टिक सकेगी. 


जानें इंडियन आर्मी की ताकत


दुनिया के टॉप-145 देशों में भारत चौथे नंबर पर आता है. इसी बात ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इंडियन आर्मी कितनी ज्यादा ताकतवर है. ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2024 के अनुसार भारत का पावर इंडेक्स 0.1023 है. रक्षा बजट की बात करें तो यह 6 लाख 22 हजार करोड़ रुपये है. अब भारत की सैन्य शक्ति की बात करते हैं. इंडियन आर्मी में कुल 51.37 लाख सैन्य कर्मी हैं, जिसमें 14.55 लाख सक्रिय सैनिक हैं. भारत के पास 25.27 लाख पैरामिलिट्री और 11.55 लाख रिजर्व सैनिक हैं. फाइटर्स जेट्स की बात करें तो भारतीय सेना के पास उनकी संख्या 606 है, जो किसी भी स्थित में उड़ान भरने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. भारत के पास 6 टैंकर्स फ्लीट, 869 हेलिकॉप्टर्स हैं. 40 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं. वहीं, 4614 टैंक्स भी हैं. इंडियन आर्मी के पास 140 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 3243 टोड आर्टिलरी है और 702 MLRS रॉकेट आर्टिलरी है. नौसेना की बात करें तो 12 डेस्ट्रॉयर्स, 12 फ्रिगेट, 18 कॉर्वेट हैं, 18 पनडुब्बियां और 137 पेट्रोल वेसल हैं. परमाणु हथियारों में भारत के पास 172 परमाणु हथियार हैं.


कुवैत की आर्मी की ताकत


ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2024 ने अपनी रिपोर्ट में कुवैत को 145 देशों में 77वां स्थान दिया है. इसका पावर इंडेक्स 1.4261 है. भारत के सामने कुवैत की मिलिट्री काफी छोटी है. उसके पास कुल 103500 सैनिक हैं, जिनमें से 72 हजार सक्रिय भूमिका में हैं. रिजर्व सैनिक 24000 और पैरा मिलिट्री 7500 है. कुवैत आर्मी में एयरफोर्स पर्सनल 8000, आर्मी पर्सनल 60000 और नेवी के 4000 कर्मी हैं. कुवैत आर्मी के पास 367 टैंक हैं, जिसमें 239 सक्रिय भूमिका में हैं. आर्मी वेहिकल 4409 हैं, जिसमें 2866 सक्रिय हैं. कुवैत के पास 114 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 74 सक्रिय भूमिका में हैं. फाइटर जेट की बात करें तो कुवैत की एयरफोर्स के पास 36 जेट हैं, जिनमें 23 सक्रिय भूमिका में हैं. 13 ट्रेनर जेट्स है. इसके आलवा 16 अटैक हेलिकॉप्टर हैं, जिनमें मात्र 10 ही सक्रिय भूमिका हैं. वहीं, कुवैन की नौसेना भी भारत के मुकाबले कहीं नहीं टिकती है. 


यह भी पढ़ें: भारतीय सेना में क्या मिलती है गद्दारी की सजा? ये हैं नियम