Mohammad SIraj  Appointed As DSP: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना पुलिस ने डीएसपी का पद दे दिया है. मोहम्मद सिराज की क्रिकेट के खेल में बेहतरीन उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार ने उन्हें डीएसपी पद दिया है. यानी अब मोहम्मद सिराज डीएसपी मोहम्मद सिराज कहलाएंगे. यह पहला मौका नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर को पुलिस का पद दिया गया है. उनसे पहले 2007 T20 विश्व कप विजेता जोगिंदर शर्मा को भी हरियाणा पुलिस में डीएसपी बनाया गया था.


भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को भी पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद दिया गया था. तो वहीं भारत की महिला टीम की वर्तमान कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पंजाब पुलिस ने डीएसपी का पद दिया है. इस घोषणा के बाद अब कई लोगों के मन में है सवाल आ रहा है, डीएसपी बनने के बाद क्या मोहम्मद सिराज के पास किसी को गिरफ्तार करने की पावर आ जाएगी. चलिए आपको बताते हैं. 


कैसे क्रिकेटर बन जाता है पुलिस वाला?


भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना की रेवंथ रेड्डी सरकार ने तेलंगाना पुलिस ने डीएसपी के पद पर नियुक्त किया है. अब ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है, किस तरह कोई क्रिकेटर पुलिस वाला बन जाता है. इसके लिए क्या कोई खास नियम बनाया गया है.


तो आपको बता दें किसी खेल की विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद अक्सर सरकारें खिलाड़ियों को इस तरह से सम्मानित करती हैं. यह पहला मौका नहीं है जब किसी क्रिकेटर को पुलिस का पद दिया गया है. बलविंदर संधू, हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा और हरमनप्रीत कौर इन क्रिकेटरों को पुलिस के पद दिए जा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: 8 में से एक लड़की 18 उम्र से पहले झेलती है यौन हिंसा, चौंका देंगे यूनिसेफ के आंकड़े


क्या मिल जाता है गिरफ्तारी का अधिकार?


मोहम्मद सिराज को डीएसपी बनाए जाने के बाद अब कई लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है, क्या मोहम्मद सिराज किसी को गिरफ्तार कर सकते हैं. तो आपको बता दें, वह बिल्कुल किसी को गिरफ्तार कर सकते हैं. मोहम्मद सिराज तेलंगाना पुलिस में बोतल डीएसपी जुड़ चुके हैं. उन्हें डीएसपी के सारे अधिकार मिल चुके हैं. डीएसपी को दिए जाने वाले भत्ते भी अब उन्हें मिलेंगे.


यह भी पढ़ें: आखिर कैसे शुरू होता है वर्ल्ड वॉर, क्या दुनिया के हर देश को लड़ना होता है जरूरी?


हालांकि अभी वह कहां पदस्थ होंगे इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. फिलहाल वह पूरी तरह तेलंगाना पुलिस में जुड़कर काम नहीं करेंगे. अगर रिटायरमेंट के बाद वह चाहें तो 2007 के वर्ल्ड कप विजेता जोगिंदर शर्मा की तरह पूरी तरह पुलिस के करियर को अपना सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Z+ सिक्योरिटी वाले VIP की कार में पत्नी भी नहीं बैठ सकती है साथ, ये होता है प्रोटोकॉल