भारतीय क्रिकेट टीम के दीवाने हर घर में आपको मिल जाएंगे. मैच के दौरान लोग भारतीय टीम की जर्सी पहन कर उसे सपोर्ट करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की आखिर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी बनाता कौन है और अगर किसी को भारतीय टीम की आधिकारिक जर्सी खरीदनी हो तो वो कहां से खरीद सकता है. चलिए आपको आज इससे जुड़ी हर जानकारी देते हैं.
कौन बनाता है क्रिकेट टीम की जर्सी
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस बार जर्सी एडिडास इंडिया ने डिजाइन किया है. कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एडिडास इंडिया ने आधिकारिक रुप से बता दिया था कि उसने इस बार भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी डिजाइन की है. इस बार की जर्सी पहले के मुकाबले अलग है. इस बार नीले रंग के साथ जर्सी के बाजुओं को नारंगी रंग का रखा गया है. वहीं उस पर 3 सफेद स्ट्राइप्स लगे हैं.
कितने की मिलती है जर्सी
अगर आप वही जर्सी खरीदना चाहते हैं जो भारतीय टीम पहनती है तो इसे आप एडिडास इंडिया के ऑफिशियल शॉपिंग पेज से खरीद सकते हैं. आपको बता दें, यहां आपको भारतीय टीम की जर्सी 5999 रुपये में मिलेगी. जबकि, अगर आप फैन वाली जर्सी लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत 999 है. हालांकि, अगर आप सस्ते में भारतीय टीम की जर्सी खरीदना चाहते हैं तो आप दूसरे शॉपिंग वेबसाइट्स से ले सकते हैं.
इससे पहले भी डिजाइन कर चुका है एडिडास
एडिडास इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी डिजाइन कर चुका है. आपको बता दें, मई 2023 में एडिडास भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक किट प्रायोजक बना था. जबकि, पिछले साल एडिडास ने ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी डिजाइन की थी.
ये भी पढ़ें: Yoga Day 2024: पीएम मोदी ने दुनिया को दी सीख, लेकिन उन्हें कौन कराता है योग? जानें उनके योग गुरु का नाम