Member of Parliament Government Allowances: भारतीय संसद के दो सदन है. एक लोकसभा, दूसरा राज्यसभा. राज्यसभा को अपर हाउस कहा जाता है. लोकसभा को लोअर हाउस कहा जाता है. राज्यसभा में कुल 250 सीटें हैं. जिनमें राजनीतिक पार्टियों द्वारा नॉमिनेट किए जाने 238 राज्यों तथा यूनियन टेरिटरी क्षेत्रों के प्रतिनिधि होते हैं. इसके अलावा खेल, कला, देश सेवा और अन्य क्षेत्रों में अभूत पूर्ण योगदान देने वाले 12 लोग 12 राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किए जाते हैं.
लोकसभा की कुल सीटें 550 हैं. इसमें जनता अपना सांसद चुनकर भेजती है. फिलहाल इसमें 543 सदस्य हैं. इन दोनों ही सदनों के सांसदों को सरकार की ओर से बहुत से भत्ते दिए जाते हैं. जिनमें हेल्थ अलाउंस से लेकर हाउस अलाउंस तक शामिल होता है. एक सांसद पर सरकार कुल कितने रुपये खर्च करती है चलिए आपको बताते हैं इसका हिसाब किताब.
इतनी होती है सैलरी
सांसदों को हर महीने सरकार की ओर से 1 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. जितने भी सांसद हैं चाहे राज्यसभा के चाहे लोकसभा के चाहे किसी बड़े शहर के या किसी दूर दराज के जिले के सभी को बराबर सैलरी दी जाती है. इसके अलावा जब उनका 5 साल का कार्यकाल पूरा हो जाता है. तो उन्हें हर महीने 25 हजार रुपये की पेंशन भी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: पहली बार नहीं चली हैं गोल्डन टेंपल में गोलियां, कई साल पहले बिछ गई थीं लाशें- ये है पूरी कहानी
मोबाइल के खर्च के लिए मिलते हैं 1.5 लाख रुपये
भले ही आजकल सभी मोबाइल में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही हो. बावजूद इसके सभी सांसदों को सरकार की ओर से हर साल मोबाइल के खर्चे के तौर पर 1.5 लाख रुपये का भत्ता दिया जाता है. इसमें इंटरनेट और ब्रॉडबैंड इन सब के चार्ज शामिल होते हैं. इसके अलावा ऑफिस के खर्चे के लिए भी सांसदों को हर महीने 62 हजार रुपये दिए जाते हैं.
होता है फ्री इलाज
एक सांसद को और उनके पूरे परिवार को इलाज की चिंता नहीं करनी होती. सरकार की ओर से उन्हें मेडिकल अलाउंस दिया जाता है. जिसके तहत उन्हें फ्री इलाज की सुविधा होती है. और इसकी कोई लिमिट भी नहीं होती.
यह भी पढ़ें: ये है भारत का सबसे बड़ा श्मशान घाट, हर वक्त जलती रहती है चिताएं
हाउस अलाउंस और घर खर्चे
सांसदों को रहने के लिए घर दिया जाता है. उसमें इस्तेमाल करने के लिए साल भर में 50000 यूनिट बिजली भी मुफ्त दी जाती है. इसके साथ ही उन्हें इस्तेमाल के लिए 4000 किलो लीटर यानी 40 लाख लीटर पानी भी फ्री दिया जाता है.
ट्रेन और हवाई यात्रा अलाउंस
सांसदों को ट्रेन के फर्स्ट एसी की टिकट हमेशा फ्री रहती है. वह जितनी बार चाहे उतनी बार ट्रेन के फर्स्ट एसी में फ्री यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें हर महीने तीन हवाई यात्रा भी फ्री मिलती हैं. हालांकि यह हवाई यात्रा घरेलू होती हैं.
कुल मिलाकर खर्च हो जाते हैं इतने लाख
सांसदों को सैलरी के अलावा, मोबाइल अलाउंस, ऑफिस अलाउंस और हेल्थ अलाउंस मिलता है. इसके अलावा ट्रेन यात्रा और सारी सुविधाओं को देखते हैं. तो सरकार तकरीबन एक सांसद पर हर महीने 6 से 7 लाख रुपये तक खर्च करती है.
यह भी पढ़ें: मुगलों के हरम में औरतों को उनके नाम से क्यों नहीं बुलाया जाता था? बेहद सख्त थे नियम