World Record: सोचिए अगर आपसे 1070 किलोग्राम की कार को अपने कंधों के ब्लेड्स से खींचने के लिए कहा जाए! आपका जवाब होगा कि कंधों के ब्लेड से खींचना तो बहुत दूर की बात शायद हम हाथों से भी ऐसा न कर पाएं. आज हम जिस नौजवान के बारे में बात कर रहे हैं, उसने ऐसा ही कुछ कारनामा करके एक नहीं, बल्कि दो-दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए.
जी हां, इस नौजवान ने मात्र आपने कंधों के दम पर ऐसा कारनामा कर दियाखा है जिसे आप और हम शायद अपने हाथों से भी न कर पाएं. आइए जानते हैं इस अनोखे विश्व रिकॉर्ड के बारे में..
पहला विश्व रिकॉर्ड
अभिषेक चौबे नाम के इस नौजवान ने 1070 किलोग्राम वजन की कार को अपने शोल्डर बेल्ड्स से खींचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. अभिषेक ने अपने शोल्डर ब्लेड्स के दम पर इस कार को 27 मीटर तक खींचा, जिसके बाद उनके नाम शोल्डर ब्लेड्स से सबसे ज्यादा वजन खीच कर ले जाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हुआ. अभिषेक कहते है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड में शोल्डर बेल्ड्स के अब तक महज दो ही रिकॉर्ड दर्ज थे. अभिषेक ने इन दोनों को ही तोड़कर अपने नाम दर्ज कराया लिया है.
यह है दूसरा रिकॉर्ड
शोल्डर ब्लेड्स से 1070 किलो वजन की कार को खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लगभग एक साल बाद, राजीव नगर कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय अभिषेक चौबे ने चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़ा. अभिषेक ने शोल्डर ब्लेड्स (ककई) से 55.44 किलोग्राम का वजन 21 सेकंड तक उठाकर यह रिकॉर्ड तोड़ा और नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.
चाइना के फेंग यिक्सी ने अपने शोल्डर बेल्ड्स से 51.4 किलोग्राम वजन आठ सेकंड तक उठाकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इसे अभिषेक ने 55.44 किलोग्राम और 21 सेकेंड से मात दी. इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अभिषेक ने अपने नाम यह दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. अभिषेक इसके पहले भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. इलाके से दो वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने वाले अभिषेक चौबे पहले शख्स हैं.
नए रिकॉर्ड की तैयारी में जुटा अभिषेक
अभिषेक ने बताया कि अब वह नई प्लानिंग में जुट गया है. उसका कहना है कि वह खुद के रिकॉर्ड ही तोड़ने की कोशिश करेगा. साथ ही शोल्डर ब्लेड्स की अन्य विधाओं में नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का की कोशिश में लगा रहेगा. अब वह आगे अपने ही दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड को और मजबूत करेगा, ताकि दोनों रिकॉर्ड को भविष्य में तोड़ना एक बड़ी चुनौती हो.
साभार: ये वीडियो और स्टोरी हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट से ली है. वहां से वीडियो भी लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
ब्रेथ एनालाइजर को कैसे पता चलता है कि आपने शराब पी है? यहां समझिए क्यों आती है मुंह से बदबू