हर साल 4 दिसंबर को देशभर में नौसेना दिवस मनाया जाता है. आज भी आम नागरिक से लेकर देश की हस्तियां इस खास दिन को सेलिब्रेट कर हैं. इस मौके पर भारतीय नौसेना से जुड़े कई फैक्ट भी शेयर किया जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि भारतीय नौसेना कितनी मजबूत है. आपने भी नेवी के हथियारों आदि के बारे में बहुत कुछ पढ़ा होगा, लेकिन बहुत से लोग नेवी के ऑफिसर्स की रैंक को लेकर कंफ्यूजन रहते हैं. तो आज हम आपको आसान भाषा में बताते हैं कि नेवी में रैंक का क्रम क्या है और रैंक के हिसाब से ही बताते हैं कि ऑफिसर्स को कितनी सैलरी मिलती है. 


क्या है ऑफिसर रैंक का क्रम?


भारतीय नौसेना में दो कैटेगरी के आधार पर रैंक विभाजित हैं. इसमें एक वर्ग तो ऑफिसर है और एक सेलर वर्ग है. इनमें अलग- अलग रैंक होती है. बता दें कि सबसे वरिष्ठ पद एडमिरल है और उसके बाद अन्य पद उनके नीचे आते हैं. आप नीचे क्रम वाइज देख सकते हैं कि कौनसा पद का ऑफिसर सीनियर होता है.
एडमिरल (Admiral)
वाइस एडमिरल (Vice Admiral)
रियर एडमिरल (Rear Admiral)
कमोडोर (Commodore)
कैप्टन (Captain)
कमांडर (Commander)
लेफ्टिनेंट कमांडर (Lieutenant Commander)
लेफ्टिनेंट (Lieutenant)
सब लेफ्टिनेंट (Sub Lieutenant)
मिडशिपमैन (Midshipman)


सेलर कैटेगरी में किस तरह होता है पदानुक्रम?


मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर फर्स्ट क्लास (Master Chief Petty Officer Ist Class)
मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर सेकेंड क्लास (Master Chief Petty Officer IInd Class)
चीफ पेटी ऑफिसर (Chief Petty Officer)
पेटी ऑफिसर (Petty Officer)
सीमैन (Seaman)


कितनी मिलती है सैलरी?


अगर नौसेना के ऑफिसर्स की सैलरी की बात करें तो लेफ्टिनेंट का पे-स्केल 61300-193900 रुपये है जबकि लेफ्टिनेंट कंमांडर का पेस्केल 69400-207200 रुपये है. इसके अलावा कमांडर पोस्ट की पेस्केल 121200-212400 रुपये है. इसके बाद कैप्टन पोस्ट की सैलरी स्केल 130600-215900 रुपये है. 
फिर नंबर आता है कमोडोर का, जिसका पेस्केल 139600-217600 रुपये है. इसके बाद वाइस एडमिरल का पेस्केल 182200-224100 रुपये है. इसके साथ ही अनुभव आदि के आधार पर सैलरी में परिवर्तन होता है. 


यह भी पढ़ें- भारत में सबसे महंगी चाय कितने रुपये की मिलती है? जानिए एक कप की कीमत...