घूमना आखिर किसको नहीं पसंद होता है. अधिकांश इंसानों का सपना होता है कि वो अपने देश में घूमने के साथ विदेश यात्रा भी घूमने जाए. बीते कुछ सालों में रोड ट्रिप का क्रेज तेजी से बढ़ा है. आज हम आपको बताएंगे कि आप भारत से किन-किन देशों में रोड ट्रिप कर सकते हैं और इनकी दूरी कितनी है. जानिए भारत से सबसे पास कौन-कौन से देश हैं.  


विदेश तक रोड ट्रिप


भारतीय लोगों का अक्सर सपना होता है कि वो देश के साथ विदेशों में जाकर घूमे. सोशल मीडिया पर आपने देखा होगा कि अधिकांश लोगों के बीच इस समय रोड ट्रिप का क्रेज बढ़ा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय लोग कितने देशों तक रोड ट्रिप कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक भारत से आप 19 देशों की यात्रा रोड ट्रिप के जरिए कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वीजा,परमिट समेत अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.


इंटरनेशनल रोड ट्रिप


बता दें कि कोलकाता से बैंकॉक के बीच बन रहे इंटरनेशनल हाईवे का 70 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. इसके बाद भारत के लोग बहुत आसानी से बैंकॉक तक का सफर पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे देश हैं, जहां भारतीय लोग सड़क मार्ग से रोड ट्रिप कर सकते हैं. जैसे दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू की दूरी करीब 1162 किलोमीटर है. इस शहर तक जाने के लिए आपको करीब 20 घंटे लगेंगे. हालांकि यहां सबसे अच्छी बात यह है कि यहां भारतीय लाइसेंस को मान्या मिली हुई है.


इसके अलावा भारत के पड़ोसी देश चीन की दूरी दिल्ली से 4165 किलोमीटर है. सड़क से यात्रा करके चीन जाने में आपको 83 घंटे लगेंगे. हालांकि आपको चीन नेपाल से होकर जाना पड़ेगा. 
दिल्ली से मलेशिया की दूरी करीब 5700 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए आपको 4 दिन लगेंगे. वहीं राजधानी दिल्ली से म्यांमार की दूरी करीब 3000 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए आपको 2 से 3 दिन लगेंगे. दिल्ली से श्रीलंका की दूरी करीब 3600 किलोमीटर है. 


भारत के पड़ोसी देश भूटान की दूरी दिल्ली से दूरी करीब 2000 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए आपको करीब 39 घंटे का वक्त लग सकता है. वहीं दिल्ली से बांग्लादेश की दूरी करीब 1800 किलोमीटर है. इसके अलावा थाईलैंड की बात की जाए तो दिल्ली से थाईलैंड की दूरी करीब 4200 किलोमीटर है. दिल्ली से किर्गिज़स्तान की दूरी 1605 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए 33 घंटे लगते हैं. किर्गिज़स्तान जाने के लिए आपको चीन की सीमा के पास से गुजरना पड़ता है. दिल्ली से उज्बेकिस्तान करीब 1807 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए 30 घंटे लगते हैं. हालांकि उज्बेकिस्तान जाने के लिए आपको पाकिस्तान और ताजिकिस्तान होकर गुजरना पड़ता है. दिल्ली से तुर्कमेनिस्तान करीब 1975 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए 40 घंटे लगते हैं. तुर्कमेनिस्तान जाने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान से गुजरना होगा. 


दिल्ली से ईरान की दूरी 4530 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए करीब 95 घंटे लगते हैं. ईरान जाने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान से गुजरना पड़ता है. दिल्ली से तुर्की की दूरी करीब 8000 किलमीटर है. यहां जाने के लिए आपको 11 से 12 दिन लगते हैं. दिल्ली से ग्रीस की दूरी करीब 5000 किलमीटर है. यहां जाने के लिए आपको 8 से 9 दिन लगते हैं. दिल्ली से इटली की दूरी करीब 6159 है. यहां जाने के लिए आपको 4 से 5 दिन लगते हैं. दिल्ली से फ्रांस की दूरी करीब 6600 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए आपको 6 से 7 दिन लगते हैं. दिल्ली से फिनलैंड की दूरी करीब 5300 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए आपको 4 से 5 दिन लगते हैं. दिल्ली से चेक रिपब्लिक की दूरी करीब 5800 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए आपको 5 से 6 दिन लगते हैं. बाकी सभी देशों में रोड ट्रिप जाने के लिए कई डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, इसके बिना कोई भी देश सीमा पर नहीं करने देता है.


ये भी पढ़ें: कमाल का है ये आइलैंड, कुछ वैज्ञानिकों को ही जाने की है इजाजत