अगर लग्जरी ट्रेन की बात हो और पैलेस ऑन व्हील्स की जिक्र ना हो... ऐसे नहीं हो सकता है.  पैलेस ऑन व्हील्स भारत की लग्जरी ट्रेनों में से एक है, जिसमें फाइव स्टार होटल की तरह कमरे, शानदार बार, रेस्टोरेंट लोगों को आकर्षित करते हैं. हालांकि, उसका किराया भी लाखों में है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सिर्फ पैलेस ऑन व्हील्स ही नहीं, भारत में ऐसी ही कई और लग्जरी ट्रेनें भी हैं, जो भी पैलेस ऑन व्हील्स की थीम पर बनी हैं और उनका टिकट भी लाखों रुपये का है. 


तो ऐसे में जानते हैं कि आखिर पैलेस ऑन व्हील्स जैसी ये ट्रेनें कौनसी हैं और वो ट्रेन कहां कहां का सफर करवाती है. साथ ही जानते हैं अगर इन ट्रेनों में एक ट्रिप बुक करते हैं तो कितने रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं...


महाराजा एक्सप्रेस


महाराजा एक्सप्रेस भी पैलेस ऑन व्हील्स की तरह ही है और इस ट्रेन में राजस्थान घुमाया जाता है. इसमें आगरा से लेकर जयपुर, बीकानेर तक का टूर करवाया जाता है. महाराजा एक्सप्रेस में अलग अलग टूर है, लेकिन अधिकतर 7 दिन की ट्रिप है. इन पैकेज में आप कोई भी ट्रिप चुन सकते हैं. अगर किराए की बात करें तो इसमें स्पेशल सुईट के लिए आपको 24890 डॉलर यानी 20,47,445  रुपये और नॉर्मल सुईट के 14490 डॉलर यानी 1191943 रुपये देने होंगे. हालांकि, इसमें आपके 7 दिन की ट्रिप का पूरा खर्चा शामिल है. 


डेक्कन ओडिसी ट्रेन


ये ट्रेन राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी ट्रिप करती है. डेक्कन ओडिसी के जरिए आप कोल्हापुर, नासिक, कच्छ, मुंबई, आगरा, उदयपुर, रणथंभौर, हैदराबाद, भावनगर, हंपी जैसे शहरों में जा सकते हैं. इसके लिए अलग अलग पैकेज बने हुए हैं, जिनके जरिए आप अलग अलग शहरों की लग्जरी यात्रा कर सकते हैं. इसमें 7 दिन के अधिकतर टूर हैं, जिनमें स्पेशल सुईट के लिए आपको 17850 डॉलर यानी 1468336 रुपये और नॉर्मल सुईट के लिए 11,900 डॉलर यानी 978891 रुपये देने होंगे. 


गोल्डन चेरियट ट्रेन


ये ट्रेन कर्नाटक और साउथ के इलाकों के लिए है. जैसे पैलेस ऑन व्हील्स आपको लग्जरी अंदाज मे राजस्थान का भ्रमण करवाती है, वैसे ये ट्रेन कर्नाटक के पर्यटक स्थल दिखाती है और इसके जरिए लग्जरी यात्रा के साथ कर्नाटक के गोल्डन प्लेस देखने को मिलते हैं. अगर इस ट्रेन में प्राइड ऑफ कर्नाटक का एक टूर चुनते हैं तो इसके लिए आपको 732060 रुपये देने होंगे यानी हर दिन के हिसाब से करीब 1 लाख रुपये देने होंगे. इसके अलावा रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट जैसी ट्रेनें भी चल रही हैं, जो लग्जरी यात्रा करवाती हैं. 


ये भी पढ़ें- पहले क्या था कोहिनूर का नाम, बाबर ने तो ये नाम रख दिया था! फिर बाद में बदला गया...