क्या एक शख्स अपने लिए ट्रेन की दो टिकट बुक कर सकता है? ये रहा जवाब
Indian Railway Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग को लेकर कई नियम हैं. सामान्य नियम तो आप जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कोई एक शख्स ट्रेन में अपने लिए दो टिकट बुक कर सकता है या नहीं?
जब भी आप ट्रेन में टिकट बुक करते हैं या फिर ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होता है. रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग को लेकर कई नियम तय किए गए हैं. आप तत्काल या सामान्य टिकट के नियमों के बारे में तो जानते होंगे, लेकिन कई नियम ऐसे हैं, जिन्हें लेकर लोगों को कन्फ्यूजन रहता है. कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने सामान या फिर किसी अन्य कारणों से सफर तो अकेले करते हैं, लेकिन सीट दो बुक करना चाहते हैं. या चेयर कार में सफर करते वक्त एक्सट्रा कंफर्ट के लिए लोग ऐसा करना चाहते हैं.
ऐसे में सवाल है कि आखिर क्या कोई व्यक्ति चाहे कि वो दो टिकट बुक करके सफर करना चाहे तो वो ऐसा कर सकता है या सिर्फ एक व्यक्ति एक ही टिकट बुक कर सकता है. तो जानते हैं इसे लेकर रेलवे के क्या नियम हैं और क्या ऐसा किया जा सकता है.
क्या बुक की जा सकती है टिकट?
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक व्यक्ति सिर्फ एक ही टिकट बुक कर सकता है. रेलवे के नियमों के हिसाब से व्यक्ति 6 लोगों को लिए टिकट बुक कर सकता है. लेकिन, इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति एक ट्रेन में एक व्यक्ति के नाम से एक ही टिकट बुक कर सकता है. कोई व्यक्ति एक व्यक्ति के नाम से दो टिकट बुक नहीं कर सकता हैं. अगर आप किसी और के नाम से एक और टिकट बुक करते हैं और उसकी मौजूदगी नहीं रहती है तो टीटीई उसे दूसरे व्यक्ति को भी अलॉट कर सकता है.
हालांकि, ट्रेन में डबल एक्युपेसी वाली टिकट भी होती है, जिसमें दो सीट साथ मिलती है. ये टिकट एसी 1 में करवाई जाती है और इसके लिए कम ही ट्रेन में व्यवस्था है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस तरह की डबल एक्युपेसी टिकट करवाकर एक व्यक्ति सीट बुक करके ट्रेवल कर सकता है. वहीं रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी मौजूद नहीं है.
ये भी पढ़ें- ट्रेन के इंजन में ड्राइवर के पास लगे स्टीयरिंग व्हील से नहीं मुड़ती ट्रेन! तो जानिए फिर ये किस काम आता है