Railway Rule: क्या भारतीय रेलवे अब 1-5 साल तक के बच्चों का भी किराया लेगा?
कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि रेलवे अब छोटे बच्चों का भी किराया लेगा. आइये हम आपको बताते हैं क्या है नियम.
Indian Railway Rules: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में चल रहीं ख़बरों की मानें तो भारतीय रेलवे में किसी भी तरह की छूट को अब खत्म कर दिया जाएगा और सभी के लिए किराया समान होगा. जबकि सच ये है कि भारतीय रेलवे ने फिलहाल यात्रियों से लगने वाले किराये में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है.
ये है नियम
दरसल भारतीय रेलवे 1 से 5 साल तक के बच्चों का कोई किराया नहीं लेती, न ही रेलवे ने इसमें हाल-फ़िलहाल किसी प्रकार का कोई संसोधन किया है, बल्कि हाल ही में रेलवे ने नवजात शिशुओं के लिए मेन सीट के साथ एक छोटी सीट को अटैच किया है ताकि नवजात शिशुओं और मां दोनों की यात्रा आरामदायक हो सके. अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चे के लिए पैसे देकर अलग से सीट की मांग करता है, तो बच्चे के लिए भी सीट बुक करने का विकल्प मौजूद है. रेलवे पहले की ही तरह अभी भी 1-5 साल के बच्चों का कोई किराया नहीं लेता है. बच्चों के लिए यात्रा पूरी तरह निशुल्क है.
इसलिए इस तरह की खबरें जो ये बता रही हैं कि भारतीय रेलवे ने 1-5 साल तक के बच्चों कि निशुल्क यात्रा को बंद कर किराया लेना शुरू कर दिया है, ये सच नहीं है. रेलवे ने अभी तक ऐसा कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया और न ही इस तरह की कोई सूचना रेलवे ने ज़ारी की है, जिससे इस बात की पुष्टि की जा सके. जब तक की कोई व्यक्ति अपने बच्चे के लिए अलग से सीट की मांग नहीं करता तब तक उससे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है.
ये भी पढ़ें -
Know Your Rights: एअरबैग न खुलने पर करें ये कानूनी कार्रवाई, मिलेगा भरपूर हर्ज़ाना
Upcoming Car: Toyota लॉन्च करने जा रही है ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, जानें डिटेल्स