Indian Railway: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक दिन में चलती हैं इतनी ट्रेनें, यकीन नहीं कर पाएंगे आप
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां पर हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. क्या आप जानते हैं कि राजधानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दिन में कितने ट्रेनों का संचालन होता है?
![Indian Railway: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक दिन में चलती हैं इतनी ट्रेनें, यकीन नहीं कर पाएंगे आप Indian Railways is the fourth largest rail network in the world 300 trains run from New Delhi Railway Station a day Indian Railway: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक दिन में चलती हैं इतनी ट्रेनें, यकीन नहीं कर पाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/f29e4f3e582a5e9cdf6b782fb2f6be331718228923599906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. देश में सबसे ज्यादा लोग खासकर लंबे सफर के लिए ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं, क्योंकि ये काफी किफायती और आरामदायक माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजधानी दिल्ली जो सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में एक है, वहां हर दिन कितने ट्रेनों का संचालन होता है? आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर दिन कितनी ट्रेनों का संचालन होता है और कितने यात्री उससे सफर करते हैं.
दिल्ली रेलवे स्टेशन
भारत में हर दिन लाखों यात्री भारतीय रेलवे के जरिए एक जगह से दूसरी जगह तक का सफर करते हैं. लेकिन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन राजधानी दिल्ली में हर दिन कितनी ट्रेनों का संचालन होता है? जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 300 ट्रेनें चलती हैं. वहीं करीब छह लाख से ज्यादा यात्री नई दिल्ली स्टेशन से आवागमन करते हैं.
कितने अरब लोगों ने किया सफर ?
रेलवे की तरफ से 15 मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इस वित्त वर्ष साल में अब तक 648 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है. भारत में रेलवे ट्रेनों में यात्रा करना सबसे काफी किफायती और आरामदायक माना जाता है. यही कारण है कि भारत में एक बड़ी जनसंख्या ट्रेनों से ही सफर करती है. बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल 52 करोड़ से अधिक लोगों ने ट्रेनों में सफर किया है. 15 मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारतीय रेलवे का कुल राजस्व 2.40 लाख करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल 15 मार्च को कुल राजस्व 2.23 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. इसका अर्थ है कि एक साल में 17,000 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं पिछले वर्ष में यात्रियों की कुल संख्या 596 करोड़ थी.
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेलवे के जरिए हर दिन लाखों यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर करते हैं. भारतीय रेलवे का कुल ट्रैक 68 हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबा है. इसके अलावा लगभग 13200 के करीब पैसेंजर ट्रेनों और 7325 स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन होता है. वहीं पश्चिम बंगाल का हावड़ा जंक्शन देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. यहां कुल 23 प्लैटफॉर्म और 25 ट्रैक बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 6 करोड़ में बेच दी 300 रुपये की ज्वेलरी, जानें कैसे कर सकते हैं असली और नकली की पहचान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)