किस ट्रेन के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा देर तक डिले होने का रिकॉर्ड? जान लीजिए जवाब
भारतीय रेलवे के जरिए हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में अब तक सबसे अधिक कौन सी ट्रेन लेट हुई है. आज हम आपको बताएंगे कि किस ट्रेन के नाम पर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेलवे के जरिए हर दिन लाखों यात्री एक जगह से दूसरी जगह तक का सफर पूरा करते हैं. हालांकि कई बार रेलवे की यात्री ट्रेनों के डिले होने के कारण आम यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे, जिसने लेट होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जी हां, जानिए कौनसी ट्रेन आज तक सबसे अधिक डिले हुई है.
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे के जरिए आज के वक्त आप देश के अधिकांश हिस्सों तक पहुंच सकते हैं. रेलवे लगातार अपना विस्तार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक रेलवे एक दिन में करीब 13 हजार ट्रेनों का संचालन करता है. इन ट्रेनों के जरिए हर लाखों यात्री एक जगह से दूसरी जगह तक की दूरी पूरी करते हैं. आंकड़ों के मुताबिक एक साल में करोड़ों यात्री रेलवे के जरिए अपना सफर पूरा करते हैं.
बता दें कि भारत में रेलवे लाइनों की लंबाई 1,26,366 किलोमीटर है. इसमें रनिंग ट्रैक की लंबाई 99,235 किलोमीटर है. वहीं, यार्ड और साइडिंग जैसी चीज़ें मिलाकर कुल मार्ग 1,26,366 किलोमीटर है. वहीं भारत में रेलवे को भारत की लाइफ़लाइन कहा जाता है. बता दें कि भारत में रेलवे स्टेशनों की संख्या 8,800 से ज़्यादा है. वहीं सिर्फ उत्तर-प्रदेश में रेल नेटवर्क की लंबाई 9,077.45 किलोमीटर है.
ट्रेन का लेट होना?
भारत में ट्रेनों का लेट होना आम बात होती है. वहीं ठंड के समय तो बहुत आसानी से अधिकांश ट्रेन 5-6 घंटे लेट चलती हैं. हालांकि बीते कुछ सालों में स्थिति में सुधार आया है. लेकिन फिर भी अधिकांश ट्रेनें लेट हो जाती है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे, जो 2,4 घंटे नहीं बल्कि इतने घंटे लेट हुई थी कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
ट्रेन लेट होने का रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में कोटा से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन 13228 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस ने लेट चलने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था. दरअसल ये ट्रेन 72 घंटे से अधिक की देरी से पहुंची थी. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इससे पहले सबसे लेट चलने वाली ट्रेन के का रिकॉर्ड महानंदा एक्सप्रेस का नाम दर्ज था. दरअसल ये ट्रेन दिसंबर 2014 में महानंदा एक्सप्रेस मुगलसराय-पटना रेलखंड पर 71 घंटे लेट पहुंची थी.
ये भी पढ़ें:पैरा कमांडो में भर्ती होने के लिए क्या करना होता है? जानें कैसे होता है सेलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

