अगर हम कहें कि इस दुनिया में एक ऐसी नदी है जिसके पानी में बिजली की तरह रौशनी दौड़ती है तो आप क्या कहेंगे. दरअसल, इस नदी में सूर्यास्त के बाद एक कमाल की घटना होती है. अंधेरे में जैसे ही आप इस नदी के पानी को छूते हैं पूरे पानी में लहरो के साथ एक अजीब सी रौशनी दौडने लगती है. इसे आप नीचे वीडियो में भी देख सकते हैं.


कौन सी है वो नदी


हम जिस नदी की बात कर रहे हैं उसका नाम इंडियन रिवर लैगून है. ये नदी अमेरिका के फ्लोरिडा में है. ये नदी तीन नदियों से मिलकर बनी है. इसमें एक नदी का नाम है Mosquito लैगून, दूसरी नदी का नाम है बनाना रिवर और तीसरी नदी का नाम है इंडियन रिवर. ये तीनों नदियां जब अटलांटिक कोस्ट फ्लोरिडा पर मिलती हैं तब इंडियन रिवर लैगून बनता है.



कैसे होता है इस पानी में जादू


इंडियन रिवर लैगून के चमकदार पानी के पीछे एक शैवाल का हाथ है. इस शैवाल को डायनोफ्लैगलेट्स कहा जाता है. ये एक कोशिका वाले समुद्री शैवाल होते हैं जो पूरे लैगून में अनगिनत मात्रा में फैले हुए हैं. इन्हीं की वजह से रात में जब आप पानी को छूते हैं तो पूरा पानी एक कामल की रौशनी से भर जाती है. दरअसल, जब पानी को छू कर आप इस शैवाल में हलचल पैदा करते हैं तब इस शैवाल के भीतर के एंजाइम लूसिफ़ेरेज़ ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं. हालांकि, इस लैगून में आपको पानी सबसे ज्यादा चमकदार जून से सितंबर के बीच दिखाई देगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान शैवाल तेजी से पनप रहे होते हैं.


शिकारियों से बचने के लिए ऐसा करते हैं


ये शैवाल एक कोशिका वाले जीव हैं. इसलिए अपने शिकारियों से बचने के लिए उन्होंने अपने भीतर इस तरह की अनोखी शक्ति विकसित कर ली है. जैसे ही शांत पानी में आप कोई हलचल करते हैं, ये सतर्क हो जाते हैं और अपने शरीर से एक अजीब सी रौशनी निकालते हैं. उन्हें लगता है कि शिकारी इस तरह की रौशनी से डर जाएगा और दूर हो जाएगा. आप इस नदी में जहां जहां हलचल करेंगे, वहां-वहां आपको पानी में रौशनी दिखाई देगी.


ये भी पढ़ें: अंगद से लेकर जटायु तक... भारत में तितलियों का हुआ नामकरण! जानिए किन-किन नामों से जानी जाएंगी?