Beggars: भारत के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा भिखारी, जानें क्या है बाकी राज्यों का हाल
Highest Number Of Beggars: सरकार की तरफ से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में करीब 4 लाख से ज्यादा लोग भीख मांगकर अपना घर चला रहे हैं. जिनमें करीब दो लाख महिलाएं भी शामिल हैं.
Highest Number Of Beggars: दुनिया के लगभग हर देश में हजारों लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास रोजगार का कोई भी साधन नहीं होता है. कई लोग काम करने में भी सक्षम नहीं होते हैं, ऐसे में वो सड़कों और बाकी भीड़भाड़ वाली जगहों पर भीख मांगने का काम करते हैं, जिससे वो दो वक्त का खाना खा पाते हैं. भारत में भी भिखारियों की संख्या काफी ज्यादा है, बड़े शहरों में हर रेड लाइट या फिर मॉल के बाहर आपको कई भिखारी दिख जाएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा भिखारी कहां रहते हैं? आइए हम आपको बताते हैं.
करीब चार लाख लोग मांगते हैं भीख
भारत में करीब 4 लाख से ज्यादा लोग भीख मांगकर अपना घर चला रहे हैं. ये सरकारी आंकड़े हैं, ऐसे में ये संख्या ज्यादा भी हो सकती है. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां पर सबसे ज्यादा लोग भीख मांगने का काम करते हैं. राज्य में ऐसे लोगों की संख्या 81 हजार से भी ज्यादा बताई गई है.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा भिखारी
सरकारी आंकड़े के मुताबिक देश में कुल 4 लाख 13 हजार भीख मांगने वाले लोग हैं, जिनमें दो लाख से ज्यादा पुरुष और करीब दो लाख महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा बच्चों को भी भीख मांगने के काम में लगाया जाता है. पश्चिम बंगाल के बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है, जहां करीब 65 हजार से ज्यादा भिखारी हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान का नंबर आता है. चंडीगढ़ में सिर्फ 121 भिखारी हैं.
देश में सबसे कम भीख मांगने वाले लोगों की बात करें तो लक्षद्वीप में महज दो भिखारी ही हैं. इसके अलावा दादर नगर हवेली में 19 और दमन-दीव में 22 भिखारी हैं. हालांकि ये संख्या घट और बढ़ सकती है, क्योंकि सरकार ने ये आंकड़े 2011 में हुई जनगणना के आधार पर दिए थे.