Free Visa For Russia: रूस जाने के लिए अब सिर्फ पासपोर्ट होगा काफी! जानें कौन से देश दे रहे हैं बिना वीजा के एंट्री
Free Visa For Russia: बताया गया है कि भारत और रूस अपने ट्रैवल नियमों में बदलाव करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. जिसमें 2025 से रूस वीजा के नियम भारत के लिए खत्म कर सकता है.
Free Visa For Russia: भारत से रूस जाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जल्द रूस तमाम भारतीय लोगों के लिए वीजा फ्री सफर का ऐलान करने वाला है. यानी रूस जाने के लिए आपको सिर्फ अपने पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी, किसी भी तरह के वीजा के लफड़े में नहीं फंसना होगा. इसी बीच आज हम आपको बताएंगे कि रूस के अलावा किन देशों में भारत से आप बिना वीजा के घूमने निकल सकते हैं. ऐसे देशों की फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है.
जल्द हो सकता है फैसला
द इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और रूस अपने ट्रैवल नियमों में बदलाव करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. जिसमें 2025 से रूस वीजा के नियम भारत के लिए खत्म कर सकता है. यानी रूस जाने के लिए किसी को भी वीजा नहीं लेना पड़ेगा, जिससे रूस में टूरिज्म बढ़ेगा और दोनों ही देशों को इसका फायदा होगा. भारत की तरफ से भी ऐसा ही कुछ फैसला लिया जा सकता है.
इन देशों में है फ्री वीजा
अब आपको बताते हैं कि वो कौन से देश हैं, जो पहले से ही भारतीय लोगों के लिए वीजा वाली दीवार को गिरा चुके हैं. यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट-
- मालदीव
- नेपाल
- श्रीलंका
- भूटान
- बार्बाडोस
- डोमिनिका
- हैती
- हॉन्ग-कॉन्ग
- मॉरिशस
- त्रिनिदाद
- सर्बिया
- केन्या
क्या होता है फायदा?
अगर कोई भी देश किसी दूसरे देश के लोगों के लिए वीजा फ्री एंट्री का ऐलान करता है तो इससे लोगों को बड़ी राहत मिलती है. वीजा के लिए हर देश का अपना प्रोसेस होता है, जिसे पूरा करना जरूरी होता है. अमेरिका जैसे कई देशों का वीजा लेना काफी टेढ़ी खीर है. इसके अलावा वीजा के लिए एक फीस भी देनी होती है. यानी लोगों को वीजा के मुश्किल प्रोसेस और फीस से राहत मिल जाती है. अब अगर रूस भी वीजा फ्री एंट्री का ऐलान करता है तो ऐसे में भारतीय लोगों के लिए इस देश का सफर काफी आसान हो जाएगा, जो लोग वीजा के चलते अपना प्लान कैंसिल कर लेते थे, वो भी अब रूस जाने का प्लान बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री के काफिले को कोई गलती से टक्कर मार दे तो क्या मिलेगी सजा? ये होता है प्रोटोकॉल