एक्सप्लोरर
Advertisement
इन देशों में सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं भारतीय, दिलचस्प है इसके पीछे की वजह
आज के वक्त भारतीय हर साल बड़ी संख्या में विदेश घूमने जाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सबसे अधिक किन जगहों पर घूमना पसंद करते हैं और बजट क्या होता है.
भारतीय छुट्टियों में सबसे ज्यादा विदेश यात्रा करना पसंद करते हैं. हर साल लाखों की संख्या में लोग विदेश जाना पसंद करते हैं. आज हम आपको ऐसे टॉप देशों के बारे में बताएंगे, जहां भारतीय सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते हैं. क्या आप जानते हैं कि भारतीय सबसे ज्यादा किन देशों में जाना पसंद करते हैं.
विदेश घूमना पसंद करते हैं भारतीय
- भारतीय आज के वक्त छुट्टियों में विदेश की यात्राएं खूब करते हैं. भारत के अलावा भारतीय अब विदेश के टूरिस्ट प्लेस पर घूमना ज्यादा पसंद करते हैं. खासकर त्योहार की छुट्टियों और गर्मी की छुट्टियों में भारतीय विदेश जाने का प्लान बनाते हैं. हालांकि भारतीय बजट को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, इसलिए वो सबसे अधिक भारत के आस-पास के देशों में घूमना पसंद करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर भारतीय सबसे अधिक किन देशों में जाना पसंद करते हैं.
- थाइलैंड भारतीयों द्वारा घूमे जाने के लिए पसंद किये जाने वाले देशों में शीर्ष पर है. यह 40,000 से ज्यादा मंदिरों, बीच (समुद्र किनारे), थाई मसाज, शॉपिंग और आइलैंड के लिए मशहूर है. यहां के प्रमुख शहरों में पटाया और बैंकॉक शामिल हैं. बैंकॉक का टूर 15-20 हजार में रुपये में हो सकता है.
- इंडोनेशिया घूमने हर साल सबसे अधिक संख्या में भारतीय जाते हैं. यहां पर उनका फेवरेट जगह बाली है. यह भी अपने बीच के लिए फेमस है. थाइलैंड की ही तरह इस देश में कई खूबसूरत मंदिर हैं. बाली की नाइटलाइफ भी काफी रंगीन होती है. बाली के लिए आपको 70,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
- सिंगापुर देश खूबसूरत इमारतें, होटल्स और कसीनो के लिए मशहूर है. यहां आप चाइनाटाउन घूमने जा सकते हैं. सिंगापुर फ्लायर, बोटैनिक गार्डन्स, सेंटोसा आइलैंड व ऑर्चर्ड रोड आदि घूम सकते हैं. यहां आपको घूम के आने में 60-70 हजार रुपये लग सकते हैं.
- मलेशिया ऐसा देश है, जहां काफी भारतीय घूमने जाना पसंद करते हैं. मलेशिया घूमने के लिए तुलनात्मक रूप से सस्ता है. यहां आप 25,000 तक में घूम कर आ सकते हैं. यहां रेनफॉरेस्ट, पेट्रोनस टावर, बीच, और कुआलालंपुर की नाइट लाइफ का आनंद ले सकते हैं.
- यूनाइटेड किंगडम अपनी पुरानी इमारतों, महलों व म्यूजियम के लिए मशहूर है. यूके में एडिनबरा शहर की खूबसूरती देखकर आप वहीं रहने का मन भी बना सकते हैं. यहां के पुराने शहर और गांव बेहद खूबसूरत हैं. लंदन जाकर घूमकर आने के लिए आपको करीब 1 लाख से अधिक रुपये लग सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नौकरी देने के मामले में यह संगठन दुनिया में सबसे बड़ा, रोशन करता है भारत का नाम
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion