कई लोगों की ख्वाहिश देश से बाहर बसने की होती है. कुछ के सपने पूरे भी हो जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि भारत से सबसे अधिक किस देश में लोग जाते हैं? वो टॉप 10 देश कौन से हैं, जहां भारतीय रहना सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं. बता दें, इसमें 10वें नंबर पर कुवैत है. 


नंबर 1 पर आता है अमेरिका


लाखों भारतीयों की ख्वाहिश अमेरिका जाने की होती है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है, वहां जरूरत की सभी सुविधाओं का उपलब्ध होना. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 46 लाख से अधिक इंडियन अमेरिका में रहते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर संयुक्त अरब अमीरात है, जहां भारत के 31.5 लाख लोग रहते हैं.


सऊदी अरब में 28 लाख से अधिक लोग


तीसरे नंबर पर आता है मलेशिया, जहां लगभग 30 लाख इंडियन रहते हैं. गल्फ़ कंट्री में से एक सऊदी अरब में 28 लाख से अधिक लोग निवास करते हैं, जो चौथे नंबर पर है. लिस्ट में म्यांमार पाँचवें स्थान पर है, जहां 20.8 लाख लोग रहते हैं. 


श्रीलंका में रहते हैं लाखों भारतीय


भारत में कई लोगों की इच्छा यूके जाने की होती है. यही कारण है कि 18.30 लाख भारतीय वहां बसे हुए हैं. इसके चलते वह लिस्ट में 6ठें स्थान पर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीलंका जैसे गरीब देश में भी 16 लाख भारतीय लोग रहते हैं. यही वजह है कि ये देश 7वें स्थान पर है. दक्षिण अफ़्रीका में भारतीयों की संख्या 15 लाख से अधिक है, जो किसी भी देश में बसे भारतीयों की लिस्ट में 8वें नंबर पर है.


9वें और 10वें स्थान पर कनाडा और कुवैत हैं, जहां क्रमश: 10.16 लाख और 9.30 लाख लोग रहते हैं. बता दें, उपर बताए गए सभी आंकड़े hmea.gov.in से लिए गए हैं, जो भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट है. यह भारत से बाहर जाने वाले लोगों की डेटा जारी करती है. यह आंकड़ा 2018 का है.


ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड नहीं है तो देना पड़ेगा टैक्स, जानिए दुनिया के कुछ अजीबोगरीब TAX के बारे में