देश में हजारों रेलवे स्टेशन हैं. संख्या की बात करें तो अभी लगभग 7349. कोई अभी बना है, कोई सदियों पुराना. इसलिए हमने सोचा क्यों न आपको ये बताया जाए कि भारत का सबसे पुराना वो कौन सा रेलवे स्टेशन है जहां से आज भी ट्रेनों का आना-जाना जारी है. जिस स्टेशन के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम भी यूनीक है.


रायपुरम रेलवे स्टेशन: चेन्नई का रायपुरम रेलवे स्टेशन देश का सबसे पुराना ऐसा रेलवे स्टेशन है जो आज भी काम कर रहा है. इस रेलवे स्टेशन का ये 167 वां साल है. यहाँ से दक्षिण भारत की पहली यात्री ट्रेन  28 जून 1856 को भेजी गयी थी. ये ट्रेन रायपुरम रेलवे स्टेशन से बालजाह रोड के लिए चलायी गयी. जिसे अब बालाजाबाद रोड कहते हैं जो कांचीपुरम जिले में है. उसी दिन एक ट्रेन और त्रिवेलूर से चलायी गयी. जिसे आज त्रिवल्लुर नाम से जाना जाता है. और इस ट्रेन के पहले यात्री मद्रास प्रेसीडेंसी के गवर्नर लार्ड हैरिस ने अपने 300 यूरोपियन प्रितिनिधि के साथ यात्रा की थी


उद्घाटन: बाद में 1 जुलाई 1856 को गवर्नर लार्ड हैरिस के द्वारा ही इसका उद्घाटन किया गया, और 1907 तक ये चेन्नई का मुख्य रेलवे स्टेशन रहा.


स्टेशन का निर्माण: इस बिल्डिंग की डिज़ाइन विलियम अडेलपी ने बनाई और इस रेलवे स्टेशन को मद्रास रेलवे कम्पनी द्वारा बनाकर खड़ा किया गया. 2005 में 35 लाख रूपये की लगत से इसका रेनोवेशन कराया गया, ताकि ये बिल्डिंग सही स्थिति में बनी रहे. हालाँकि अब यहाँ कुछ गिनी चुनी ट्रेन ही रूकती है, ताकि लोग आसपास की थोड़ी बहुत दूरी वाली ट्रेन यहाँ से पकड़ सकें.


लेकिन लोगों का ऐसा मानना है कि यहाँ स्टेशन पर हुए कुछ काम जैसे फुटओवर ब्रिज का बनना, कैमरों का लगना और पार्किंग जैसी सुविधाओं के होने से इस स्टेशन पर पहले जैसी रौनक वापस लौट सकती है.


इसे भी पढ़ें-


Interesting Facts: रेलवे के बारे में इन जरूरी चीजों को नहीं जानते होंगे आप


Railway Rule: क्या भारतीय रेलवे अब 1-5 साल तक के बच्चों का भी किराया लेगा?