आज के इस दौर में छोटे-छोटे बच्चे एक से बढ़कर एक काम कर रहे हैं. खासतौर से भारत जैसे देश में बच्चे हर क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं. ऐसा ही एक काम प्राणवी गुप्ता नाम की बच्ची ने किया है. प्राणवी की उम्र 7 साल और 165 दिन है. उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे कम उम्र की योगा ट्रेनर के रूप में दर्ज किया गया है. भारत में जन्म लेने वाली प्राणवी इस वक्त पूरी दुनिया में भारत के नाम का परचम लहरा रही हैं. चलिए आपको बताते हैं इस बच्ची के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.
3.5 साल की उम्र से शुरू किया योगा
प्रानवी की उम्र महज 3.5 साल थी... जब उन्होंने अपनी मां के साथ योग करने का अभ्यास शुरू कर दिया था. योग अलायंस ऑर्गेनाइजेशन ने प्राणवी को करीब 200 घंटे के उसकी ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करने के बाद ही उसे एक योगा ट्रेनर के रूप में प्रामाणिकता दी थी. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को प्राणवी के बारे में बताते हुए आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर सीमा कामत ने कहा कि प्राणवी एक शांत दिमाग की बच्ची है, जिसके अंदर सीखने की बेहद जबरदस्त क्षमता है. उन्होंने कहा कि मैं आज तक जितने भी बच्चों से मिली हूं उनमें से प्राणवी सबसे ज्यादा होनहार साबित हुई.
अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 7 साल और 165 दिन की यह बच्ची अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाती है. प्रानवी के यूट्यूब चैनल का नाम है लर्निंग विद प्राणवी. फिलहाल प्राणवी अपनी फैमिली के साथ दुबई में रहती हैं और वहीं से दुनिया भर के अपने कई छात्रों को योगा की ट्रेनिंग दे रही हैं. प्राणवी से पहले सबसे कम उम्र के योगा ट्रेनर के रूप में रेयांश सुरानी का नाम दर्ज था. रेयांश ने 9 साल की उम्र में अपना नाम सबसे छोटे योगा ट्रेनर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें: इन बीमारियों का इलाज विज्ञान के पास अभी भी नहीं है... कहीं आपके घर में तो नहीं हैं ये