इन्फोसिस के फाउंडर एनआर मूर्ती ने जब से हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात की है लोग इसे लेकर दो धड़ों में बंटे नजर आ रहे हैं. कर्मचारी वर्ग इसे सही नहीं मानता, वहीं मालिक वर्ग इसे जायज ठहराने के लिए अलग अलग तर्क दे रहा है. खैर, आज हम इस पर नहीं बल्कि इस बात पर बात करेंगे कि आखिर अभी तक देश के किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा घंटे काम करते हैं. चलिए आपको एक रिपोर्ट के जरिए ये समझाने की कोशिश करते हैं.


कहां के लोग करते हैं सबसे ज्यादा काम


द हिंदू में छपी एक खबर के अनुसार, काम करने के घंटे को औसत में मापा जाए तो सबसे ज्यादा लगभग 9.6 घंटे काम उत्तारखंड के लोग करते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर तेलंगाना है. तेलंगाना में औसतन एक कर्मचारी दिनभर में 9.2 घंटे काम करता है. जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर गुजरात और महाराष्ट्र है. यहां एक कर्मचारी हर दिन औसतन 9 घंटे काम करते हैं. जबकि सबसे कम काम करने की बात करें तो भारत का मणिपुर इसमें पहले नंबर पर है. यहां के लोग औसतन हर रोज 6 घंटे काम करते हैं. 


किस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी


आपने ये तो जान लिया कि किस राज्य में लोग कितना काम करते हैं. अब चलिए आपको बताते हैं कि किस राज्य के लोगों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. दरअसल, साल 2022 में आरबीआई ने इसे लेकर एक आंकड़ा जारी किया था. इसके अनुसार, देश में सबसे ज्यादा सैलरी केरल के लोगों को मिलती है. यहां प्रति व्यक्ति सालाना आय 1,94,767 रुपये है. वहीं मजदूरी की बात करें तो यहां मजदूरों को रोज की दिहाड़ी 838 रुपये दी जाती है. जबकि, जब आप हरियाणा और पंजाब की स्थिति देखेंगे तो वो इस मामले में कहीं पीछे हैं. हरियाणा में प्रति व्यक्ति सालाना आय 239535 रुपये है, जबकि मजदूरी 421 रुपये मिलती है. वहीं पंजाब में प्रति व्यक्ति सालाना आय 154517 रुपये है और हर रोज मजदूरी 386 रुपये मिलती है.


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023 Moon: ऑनलाइन किस तरह से देखा जा सकता है चांद, ये वेबसाइट दिखाएगी लाइव