भारतीय रेल देश में मौजूद कहीं भी आने-जाने का सबसे किफायती संसाधन है. भारतीय रेलवे यात्रा को लगभग तय समय और अन्य संसाधनों की तुलना में कम समय में पूरा कराता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय रेल के बारे में कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण जानकारियां..



  • भारत का सबसे पहला रेलवे स्टेशन- मुंबई का बोरी बंदर रेलवे स्टेशन भारत का पहला रेलवे स्टेशन है. 1853 में भारत की पहली ट्रेन बोरी बंदर से ठाणे रेलवे स्टेशन के लिए चली थी. इस ट्रेन ने 21 मील यानि 338 कम की दूरी तय की थी. इस स्टेशन को 1888 में विक्टोरिया टर्मिनस और फिर इसका नाम क्वीन विक्टोरिया कर दिया गया.

  • भारतीय रेलवे का पिता किसे कहा जाता है- लार्ड डलहौजी को भारतीय रेलवे का पिता (जनक) कहा जाता है.

  • दुनिया के सबसे लम्बा प्लेटफार्म कहां है- हुबली रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक दुनिया का सबसे लम्बा प्लेटफार्म है इसकी लम्बाई 1400 मीटर है.

  • दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म कहां है- गोरखपुर रेलवे जंक्शन (गोरखपुर शहर में स्थित) का प्लेटफार्म दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म है.

  • भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन नंबर एक पर है- 23 प्लेटफार्म वाला देश का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन जो प्रतिदिन लगभग एक मिलियन यानि दस लाख लोगों की रोज सेवा करता है. देश का नंबर एक रेलवे स्टेशन है.

  • देश का सबसे लम्बा ट्रेन-रुट कौन सा है- Dibrugarh - Kanyakumari Vivek Express ट्रेन डिब्रूगढ़ असम से उत्तर भारत होती हुई कन्याकुमारी तक जाती है. ये भारत का सबसे लम्बा रुट तय करने वाली ट्रेन है और डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का ये रुट 4234 kms का है.

  • भारत की पहली महिला लोकोपायलट ( ट्रेन ड्राइवर )- 2 सितम्बर 1965 को जन्म लेने वाली सुरेखा शंकर यादव भारत की पहली महिला लोकोपायलट बनने का ख़िताब हासिल है.

  • 24 बजने वाली घड़ी क्यों होती है इस्तेमाल- रेलवे की ओर से 24 बजने वाली घड़ी इस्तेमाल करने का कारण किसी भी तरह की कन्फ्यूज़न की स्थिति से बचाता है. इसमें AM और PM का कोई झंझट नहीं होता.


इसे भी पढ़ें- 


Upcoming Bike: किफायती दामों के साथ नई Kawasaki W175 का ये लुक बाजार में मचाएगा धमाल


Upcoming Car: हुंडई ग्रांड i10 Nios फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, नई कार में मिलेंगे ये गजब के बदलाव