About Toilet Doors In Mall And Office: जब भी आप मॉल जाते होंगे और वहां टॉयलेट इस्तेमाल किया होगा तो क्या आपने एक बात पर गौर किया है. वहां टॉयलेट के दरवाजे जमीन से आम टॉयलेट की तुलना में ऊंचे होते हैं. ऐसे ही दरवाजे ऑफिस में बने टॉयलेट में भी होते हैं. आपके जेहन में ये बात आ सकती है कि आखिर इस तरह के दरवाजे बनाने का मतलब क्या है? अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों बनाए जाते हैं मॉल और ऑफिस में टॉयलेट के दरवाजे ऊंचे-


सफाई करने में आसानी


मॉल और ऑफिस में बनाए गए दरवाजे जमीन से थोड़ा ऊंचे बनाने से सफाई करने में आसानी होती है. इस की जगहों पर टॉयलेट की सफाई बार-बार करनी पड़ती है ऐसे में जमीन को वाइप करने में कर्मचारी को कम दिक्कत होती है. इसके अलावा ऊंचे दरवाजे होने से फर्श के गीलेपन या नमी से दरवाजे खराब भी नहीं होते हैं.


स्वास्थ्य से भी जुड़ा है कारण


मॉल या ऑफिस में बने टॉयलेट के ऊंचे दरवाजे होने का कारण स्वास्थ्य से भी जुड़ा है. कभी-कभी टॉयलेट के अंदर ही सेहत संबंधी आपात स्थिति हो जाती है. मान लो कोई हार्ट का मरीज है टॉयलेट में बेहोश हो जाता है तो इस स्थिति में उसे बाहर निकालने में आसानी होगी.


बच्चे भी हैं कारण-


टॉयलेट के ऊंचे दरवाजे होने का एक कारण बच्चे भी हैं. ऐसा हो सकता है कि बच्चे टॉयलेट का दरवाजा बंद करके अंदर फंस जाएं. ऐसे में ऊंचे दरवाजे होने से उन्हें आसानी से निकाला जा सकता है.


सांस लेने में नहीं होती दिक्कत-


पूरी तरह से बंद टॉयलेट में घुटन हो सकती है. इससे घबराहट की समस्या और कई बार दूसरी तरह की दिक्कत व्यक्ति को हो जाती हैं. ऐसे में ऊंचे दरवाजे होने से टॉयलेट बदबू भी नहीं होती और हवा का वेंटिलेशन भी ठीक होता है. मॉल या ऑफिस के दरवाजे ऊंचे होने का ये भी एक बड़ा कारण है.


ये भी पढ़ें-  Interesting Fact About Dogs: कभी सोचा है आपने!! जीभ लटकाकर क्यों हांफते हैं कुत्ते, जानिए इसका कारण


                Know About Pin Code: ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर डाक भेजने तक पिनकोड जरूरी, जानिए क्या है पिनकोड के नंबरों का मतलब