एक्सप्लोरर
Advertisement
जानिए उस जगह के बारे में, जहां 3500 रुपये में मिलता है बर्तन धोने का साबुन! ठंड इतनी कि हेलीकॉप्टर से भेजा जाता है सामान
Loneliest Town:अमेरिका में मौजूद लिटिल डियो मेड आईलैंड उन्हीं जगहों में से एक है. यह जगह इसलिए खास है क्योंकि इस जगह पर न तो कोई बैंक है न ही कोई रेस्टोरेंट.
Interesting Facts Of The World: दुनिया बहुत बड़ी और अनोखी भी. दुनिया भर में ऐसी कई बातें और जगह हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. अमेरिका में मौजूद लिटिल डियो मेड आईलैंड उन्हीं जगहों में से एक है. यह जगह इसलिए खास है क्योंकि इस जगह पर न तो कोई बैंक है न ही कोई रेस्टोरेंट. परिस्थितियां इतनी कठिन हैं कि यहां हेलिकॉप्टर से खाना पहुंचाया जाता है. गाड़ियों का तो यहां नामोनिशान भी नहीं है. यहां पर आपको गिने चुने लोग ही देखने को मिलेंगे. आप इस जगह के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे. चलिए आपकी इस उत्सुकता को कम करते हैं और आपको इस जगह के बारे में बताते हैं.
अमेरिका में मौजूद है आईलैंड
लिटिल डियो मेड आईलैंड अमेरिका में मौजूद सुनसान आईलैंड है. यह करीब 8 स्क्वायर किलोमीटर में बना हुआ है. इस आईलैंड से रूस की बॉर्डर मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है. आइलैंड पर सिर्फ 80 लोग ही रहते हैं.
आईलैंड का कितना रहता है तापमान ?
आईलैंड पर लगभग 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती हैं. सर्दियों के सीजन में यहां का न्यूनतम तापमान लगभग -14 डिग्री तक पहुंच जाता है वहीं गर्मियों के सीजन में यहां का तापमान 10 डिग्री तक रहता है. लिटिल डियो मेड आईलैंड पर कई खूंखार जानवर भी पाएं जाते हैं.
आईलैंड है बेहद खास
आईलैंड की बिल्डिंग्स का निर्माण साल 1970 से लेकर 1980 में बना था. इन इमारतों में स्कूल और लाइब्रेरी शामिल है. स्कूल में आईलैंड का एकमात्र वाईफाई लगा हुआ है. रहने के लिए बुनियादी चीजे यहां हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचाई जाती हैं. हर हफ्ते हेलिकॉप्टर डिलीवरी या फिर जहाज के जरिए लोगों तक उनके जरूरत की चीजे पहुंचाई जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां बर्तन धोने का साबुन लगभग 3500 रूपए का मिलता है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement